Home सुर्खियां Dam Broken in Uttarakhand Joshimath – उत्तराखंड जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से...

Dam Broken in Uttarakhand Joshimath – उत्तराखंड जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से तबाही कई हज़ारो लोगों की गई जान,

हेलो दोस्तों नमस्कार, उत्तराखंड के जोशीमठ से ब्रेकिंग न्यूज़ आ रही है, जी हां दोस्तों उत्तराखंड के जोशीमठ एक बड़ा हादसा हो गया है। जोशीमठ में ग्लेशियर गिरने से डैम (Dam Broken in Uttarakhand Joshimath) टूट गया है, बांध के टूटने से काफी लोगों की जान जाने की आशंका है, और इससे जानमाल का काफी भारी नुकसान हुआ है। DIG SDRF रिदिम अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिगंगा प्रोजेक्ट से जुड़े उनके 50-75 मजदूर इस हादसे में लापता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि तपोवन के ऊपर से किसी नदी के फटने की वजह से यह हादसा हुआ है। दिस नदी के फटने का जिक्र किया जा रहा है, उसे धौली गंगा के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि जिस समय यह बर्फीला तूफान आया उस वक्त जोशीमठ में अच्छी खासी धूप छाई हुई थी, यही कारण है कि आसपास के लोगों को यह हादसा होने के बाद काफी हैरानी हो रही है।

A big accident has taken place in Joshimath, Uttarakhand. The glacier burst in Joshimath led to heavy flooding and dams have been washed away. There is news of many people flowing in it. The Rishiganga power project is also reported to be flowing.
Dam Broken in Uttarakhand Joshimath

Dam Broken in Uttarakhand Joshimath

उत्तराखंड के जोशीमठ ग्लेशियर हादसे पर राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आ चुका है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमे टचमोली जिले से एक आपदा का समाचार मिला है। डिस्को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस भयानक आपदा से निपटने को कहा गया है। साथ ही साथ उन्होंने कहा की किसी भी प्रकार की पांव पर विश्वास ना करें, सरकार सभी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जरूरी कदम उठा रही है।

पोस्ट जोशीमठ से हेड कांस्टेबल मंगल सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें हरिद्वार 10 बजकर 55 मिनट पर थाना जोशीमठ से रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने की हार मिली थी, जिसके बाद तुरंत तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि इस पूरी दुर्घटना में काफी जान माल का नुकसान हुआ है, स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में काफी लोगों की जान भी गई है। लेकिन अभी तक कितने जानमाल का नुकसान हुआ है इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है। आपदा राहत टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है उन लोगों का बचाओ अभियान चलाया जा रहा है।

उत्तराखंड की पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तपोवन रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते कई इलाकों में बिजली जा चुकी है यह नहीं लगाता नदी में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। धौली गंगा के नजदीक रहने वाले लोगों से अपील की गई है की जल्द से जल्द इलाका खाली कर दे, और उत्तराखंड पुलिस ने एमरजैंसी नंबर भी जारी किया है, जिसकी जानकारी निचे है।

वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली

  • Whatsapp 9458322120,
  • FaceBook chamoli police,
  • Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
  • Instagram chamoli_police

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here