नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर लगातार बरस रहा है, जहां कड़ाके की ठंड के कारण लोग हार्टअटैक और ब्रेन स्ट्रोक के कारण अपनी जान गवा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोहरे के कारण कई सड़क हादसे हो रहे हैं, लगातार धुंध के कारण सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर बरपा है। कन्नौज में जहां एक निजी स्लीपर बस कोहरे के चलते आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई तो वहीं उन्नाव में एक डीसीएम की नेपाल जा रही बस से भिड़ंत हो गई।
Uttar Pradesh Road Accident News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दी कि कन्नौज सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर उन्नाव हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की जान जा चुकी है। कन्नौज सड़क हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं, इसमें से कुछ की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक रविवार की रात करीब 11 बजे यह निजी बस दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के बांसुरिया गांव के पास बस अचानक अपना नियंत्रण खो देती है और एक्सप्रेसवे के नीचे जा गिरती है। हादसा इतना भयानक ताकि कार के परखच्चे तक उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कन्नौज में निजी स्लीपर बस पलटी
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इस दर्दनाक हादसे में मारे गए संजना बाजपेई ( उम्र 25 साल) पत्नी अभिषेक निवासी कृष्णानगर रायबरेली, देवांश (उम्र 11 साल) पुत्र संत बाजपेई निवासी कृष्णानगर रायबरेली और अनीता (उम्र 50 साल) पत्नी संजीव तिवारी निवासी देवानन्दपुर रायबरेली शामिल है।
उन्नाव में डीसीएम-बस की टक्कर
वहीं उन्नाव में एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास डीसीएम और तेज रफ्तार स्लीपर बस की टक्कर हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आलू लादकर लखनऊ ले जा रहा डीसीएम का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था, और उसने नेपाल जा रही स्लीपर बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि 8 यात्रियों की स्थिति अभी भी बेहद गंभीर बनी हुई है, जीने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस दौरान यह सड़क हादसा हुआ उस दौरान बस में कुल 80 यात्री सवार थे। हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि कोहरे के समय यात्रा करने से बचें। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
Mexico Train Accident News in Hindi | मेक्सिको में दो ट्रेनों में जोरदार टक्कर, एक की मौत, 57 जख्मी