नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से बेहद दुखद दुर्घटना की खबर सामने आ रही है, जी है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यह दुखद हादसा नेशनल हाईवे 730 पर बुधवार की सुबह हुआ है, जिसमें 6 लोगों की जान जा चुकी है, और 25 से अधिक लोग जख्मी हुए है जिसमे कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
Uttar Pradesh Lakhimpur Road Accident News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ईसानगर थाना क्षेत्र के एरा पुल पर बुधवार की सुबह तकरीबन 8:00 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ है, धौराहरा की तरफ से करीब 40 सवारियां लेकर लखनऊ जा रही डग्गामार बस को सामने से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। यह टक्कर कितनी भयानक थी इस बात का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई, एक समय तो किसी को कुछ समझ नहीं आया और पता तक नहीं चल पाया की कौन घायल हुआ है और किसी जान गई है।
Lakhimpur Kheri: Six persons were killed and several injured when a bus collided head on with a DCM vehicle near Sharda bridge on Pilibhit Basti Highway in Lakhimpur Kheri district on Wednesday morning. pic.twitter.com/XI7RF7d8W8
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) September 28, 2022
लखीमपुर सड़क दुर्घटना में 6 की मौत, 25 घायल
स्थानीय लोगों ने लोगो की सहायता की और घ्याळो को जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहा घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद लखनऊ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जिसे मामूली चोट आई थी उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मीडिया को बताया कि हादसे में अब तक 6 लोगों जान चली गई है, जबकि लगभग 25 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतकों और घायलों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।
WARNING: ️GRAPHIC⚠️#Truck and #bus #collide in #Lakhimpur, 8 killed: 30 people seriously injured, #police had to #cut the bus with a #gas cutter to pull out the bodies. pic.twitter.com/3HNXmHZbaJ
— विनीत ठाकुर (@yep_vineet) September 28, 2022
योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर सड़क हादसे पर दुःख प्रकट किया
हादसे की सूचना मिलने के बाद कमिश्नर रोशन जैकब भी जिला अस्पताल पहुंची। मरने वालों में 4 लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि दो की अभी होनी बाकी है। इनमें अलीमुन (50) पठान वार्ड धौरहरा, सगीर (45) निवासी धौरहरा, मनु (14) पुत्र मथुरा धौरहरा व सुरेंद्र (42) फत्तेपुर धौरहरा हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे (UP Lakhimpur Road Accident) पर गहरा दुःख प्रकट किया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
#Lakhimpur: Till now, a total of ten have been declared 10 #Overspeeding by the bus driver is the primary cause of the #accident pic.twitter.com/MU0cJnCxuO
— विनीत ठाकुर (@yep_vineet) September 28, 2022