नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार रात को बस और टेंपो की आपस में टक्क्र हो गई, इस दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की जान जा चुकी है, वही काफी लोग घ्याल भी हुए है। आपको जान कर हैरानी होगी यह हादसा अचानक नहीं हुआ है और न ही किसी गलती से हुआ है, बल्कि बस और टेंपो ड्राइवर दोनों की ही ओर से भयानक चूक हुईं। जिसके चलते कई लोगो को अपनी जान गवानी पढ़ी, तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?
Uttar Pradesh Kanpur Accident Between Bus and Tempo News in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक टेंपो को टक्कर मारने वाली बस के चालक ने शराब पी रखी थी। हैरान करने वाली बात तो यह है उस बस ड्राइवर की जांच भी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद आरटीओ विभाग की इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई ? यह सवाल अभी भी बना हुआ है। बताया जा रहा है कि बस उन्नाव से चली थी, लेकिन बीचमे कानपुर में रुकी थी वही पर दोनों ड्राइवर ने शराब पी ली।इसके बाद उन दोनों ड्राइवरी की रास्ते में चैटिंग भी हुई थी लेकिन उन्हें रोका नहीं गया। फिलहाल इस मामले पर कानपुर एडीजी जोन और पुलिस कमिश्नर ने एसडीएम, आरटीओ और सीओ सदर की एक टीम बनाकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस हादसे में किसकी गलती है ?
बस की जिस टेंपो टक्क्र हुई है, बताया जा रहा है की उसमे क्षमता से करीब तीन गुना अधिक लोग सवार थे, और यह जब उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्रतिबंध लगाए गए है, और हर नाको पर पुलिस को चेकिंग के लिए तैनात किया गया है। आपकी जानकारी के बता दें कि टेंपो में केवल 8 लोगो की क्षमता वाला था, लेकिन इसमें 3 गुना लोग ठूस कर बिठा रखे थे। बताया जा रहा है की वह सभी मजदुर थे, और फैक्ट्री में काम करते थे। हादसे के बाद खबर सामने आ रही है की यह सब काफी लंबे समय से चल रहा था तो और अब हादसे के बाद सामने आई है।
कई परिवारों की गई जाने !
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बस और टेंपो के बीच हुई इस भयानक टक्क्र में कई मासूम परिवार उजड़ गए है, इन्हे में से कुछ परिवार के मुख्या थे जिनपर उनका पूरा घर निर्भर था। कहीं किसी परिवार के तीन सगे भाई, तो कहीं दो सगे भाइयों की जान चली गई। सिर्फ लालेपुर गांव के रहने वाले तो 10 लोग मारे गए। अब यह देखना है की सरकार इस मामले पर क्या करती है और कीन्हे सजा देती है या फिर इस मामले पर भी समय के साथ मिट्टी जम जाएंगी। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।