Home सुर्खियां Uttar Pradesh Dalit Student Death | 10 घंटे बवाल के बाद सुबह...

Uttar Pradesh Dalit Student Death | 10 घंटे बवाल के बाद सुबह हुआ अंतिम संस्कार, मृतक के पिता पर भी FIR

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है उत्तर प्रदेश के औरैया में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत के बाद सोमवार  जमकर बवाल हुआ था, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ियों के आग लगा दी थी, यही नहीं पुलिस पर भी पथराव किया गया था। स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि आधी रात IG और ADG को मौके पर पहुंचना पड़ा।

Daughter Raped By Father in Uttar Pradesh | बेटी दिवस पर पिता ने बाप-बेटी के रिश्ते को क्या कलंकित!

Uttar Pradesh Dalit Student Death | 10 घंटे बवाल के बाद सुबह हुआ अंतिम संस्कार, मृतक के पिता पर भी FIR, परिजन की मांगें, Auraiya News, Uttar Pradesh News, Uttar Pradesh Crime, Uttar Pradesh Student Death

Uttar Pradesh Dalit Student Death News in Hindi

आला अधिकारियों ने प्रीति परिवार वालों से बातचीत की, इसके बाद परिवार वाले अपने बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। मंगलवार की सुबह बच्चे के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां शुरू हो गई थी, लेकिन जब परिजनों को पता लगा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पथराव करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है और उन्हें पकड़ रही है उसके बाद परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद स्थिति एक बार फिर खराब हो गई, साढ़े चार घंटे की मान-मनौवल के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए त्यार हुए।

10 घंटे बवाल के बाद सुबह हुआ अंतिम संस्कार, मृतक के पिता पर भी FIR

उत्तर प्रदेश पुलिस उपद्रव करने वाले 35 नामजद और तकरीबन 200 से 250 अज्ञात  लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें मृतक के पिता  राजू दोहरे का नाम भी शामिल किया गया है, जबकि अज्ञात में परिवार का नाम डाला गया है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने औरैया के अछल्दा कस्बे के बाजार को बंद करा दिया है, इसके लिए पुलिस ने लोगों को सूचित करते हुए अनाउंसमेंट भी की है, इसके बाद इलाके में कर्फ्यू जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। इलाके में अलग-अलग जगह पुलिस को तैनात किया गया है, ताकि स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।

परिजन की मांगें

  • अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो।
  • पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए।
  • पीड़ित परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।
  • पीड़ित परिवार को शहरी आवास दिया जाए।
  • पीड़ित परिवार को ग्राम समाज भूमि से 2 एकड़ का पट्‌टा दिया जाए।
  • अभियुक्तों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here