दोस्तो नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “बिजनौर रचित जाट मर्डर केस के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है सभी राजनीतिक पार्टियां वोटो का लाभ लेने के लिए जाट-मुस्लिम एकता की बात करती है, लेकिन असल जिंदगी में हकीकत कुछ और ही है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया, जिसने पुलिस प्रशासन और उत्तर प्रदेश के होश उड़ा दिए हैं, आखिरकार पूरा मामला क्या है यह हम आपको आगे बताएंगे। जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
रचित जाट को गोलियों से भुना
आपकी जानकारी के बता दे कि बिजनौर जिले के हल्दौर के कस्बा झालू में सरे बाजार में एक युवक जिसका नाम रचित जाट बताया जा रहा है उसे दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया, और मौत के घाट उतार दिया गया। व सीरीज ‘मिर्जापुर’ स्टाइल में सरेबाजार कत्ल करने वाले मुस्लिम हमलावर बेखौफ थे। इन बदमाशों को नाही पुलिस का खौफ था और ना ही कानून का डर। हैरान करने वाली बात तो यह है की अपराधी अपराध करने के बाद भागी नहीं बल्कि वहीं पर बैठकर आराम से सिगरेट पीते हैं, और बीच-बीच में हवाई फायरिंग करके और हवा में तमंचा लगाकर मौजूदा लोगों को गवाही देने से रोकने के लिए धमकी देने लगे, और कहने लगे की अगर किसी ने गवाही तो उसे अपनी जान गवानी पड़ेगी।
मेरी वीडियो यूट्यूब पर आणि चाहिए, आरोपियों ने कहा !
Talking about Muslim-Jat Unity :
Today 5 Muslim men has killed a Jat in broad day light in Bijnor, UP by pumping bullets.
While getting arrested they said his murder video should be uploaded in YouTube for setting up an Example for JATspic.twitter.com/pXENMrZDVD
— Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) February 6, 2021
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हल्दाैर कस्बे झालू में काेतवाली नगर क्षेत्र के गाँव स्याैहारा गिरधर निवासी 27 वर्षीय रचित जाट साथ हुआ है, जिसे बीच बाजार में गोलियों से भूनकर मार दिया गया। आपको बता दें कि रचित बाजार में सामान खरीदने गया था, इसी दौरान वहाँ मोहल्ले के ही रहने वाले शारिक, शादाब, शहजाद, शहबाज और एक अन्य युवक उसके पास पहुंचे, और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच में पुरानी रंजिश चल रही थी, इसी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।
बाजार में स्थित लोगों ने बताया कि रचित को गोली लगने के बाद वह अपने आप को बचाने के लिए पास की दुकान में घुस गया था, लेकिन हमलावरों ने दुकान में घुसकर भी रचित पर गोलियों की बारिश की, जिसके चलते रचित की मौका ए वारदात पर जान चली गई। उत्तर प्रदेश की पुलिस एसपी सिटी डॉक्टर धर्मवीर सिंह मौका ए वारदात पर खबर मिलते ही पहुंचे, और सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि ऑडियो को अपनी अपराध का कोई पछतावा नहीं है, और वह चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि यह वीडियो यूट्यूब पर आनी चाहिए। बताया जा रहा है कि एक आरोपी मौका ए वारदात से फरार भी हो चुका है, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सभी चारों आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अनुवासना दिया है कि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी।
बेखौफ : UP के बिजनौर में रचित जाट का मर्डर। सरे बाजार दुकान में गोलियां बरसाकर मार डाला।
शारिक, सहजन, आसिफ आब्दी, शादाब, शहवर गिरफ्तार।
पुलिस के सामने हत्यारोपी बोले – "यूट्यूब पर आनी चाहिए वीडियो"
मर्डर के बाद गिरफ्तार होने के लिए पुलिस का इंतजार किया। #Bijnor pic.twitter.com/5wGytWH66m
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) February 6, 2021
नीचे दी गई तस्वीरों में आप साथ देख सकते हैं कि अपराधियों को उत्तर प्रदेश पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं था, इसी के चलते अपराध करने के बावजूद एक दुकान के वहां आराम से सिगरेट पीते हुए दिखाई दिए, जिसकी तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं, यही नहीं आसपास के लोगों को धमकियां भी दी, अगर किसी ने गवाही दे तो उसे अपनी जान गवानी पड़ेगी। आसपास के लोगों ने बताया कि अपराध करने के 30 मिनट तक चारों अपराधी उसी स्थान पर खड़े रहे। इसे आप अनुमान लगा सकते हैं कि अपराधियों को उत्तर प्रदेश कानून का खौफ नहीं है।
अपराध करने के बाद खुलेआम सिगरेट पीते हुए दिखाई दिए
पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची तो चारों अपराधियों को वहीं पर पाया, इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को बाइक पर बिठा लिया। लेकिन इन अपराधियों के चेहरे पर कोई भी खौफ देखने को नहीं मिला। अब यह देखना होगा कि उत्तर प्रदेश पुलिस इन चारों आरोपियों पर क्या कार्रवाई करती है, और रचित को इंसाफ मिल पाएगा या फिर नहीं। रचित को इंसाफ दिलाने के लिए इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।