नमस्कार दोस्तों, एक सनसनी मामला सामने आ रहा है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात भगौली रोड पर कसियापुर रेलवे क्रासिंग के नजदीक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड्डे में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार चालक युवक को कई गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने घायल को सीएचसी फतेहपुर अस्पताल में पहुंचा दिया है, अस्पताल के डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। मृतक के पिता ने पुत्र की हत्या होने का आरोप लगाया है। तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?
Uttar Pradesh Accident and Murder News in Hindi
फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर निवासी विनोद उर्फ पप्पू वर्मा के दो पुत्र है, राज वर्मा जिसकी उम्र 18 वर्ष है, और दूसरे पुत्र का नाम आकाश है, जिसकी उम्र 16 वर्ष है। बताया जा रहा है की पप्पू का एक मकान महमूदाबाद क्षेत्र के ग्राम बन्नी मौजूद है। बड़ा पुत्र राज वर्मा महमूदाबाद के प्रकाश इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र था, परिजनों ने बताया की गुरुवार को राज वर्मा पहाड़पुर से अपनी कार लेकर बन्नी गांव के लिए निकला था। इसी बीच उसे ग्राम बिहुरा निवासी उसके मित्र लकी ने उसे लखनऊ एयरपोर्ट चलकर अपने रिश्तेदार को घर लाने की बात कही। उसे एयरपोर्ट पर लेने के लिए गए रात करीब 10:30 बजे कार सड़क किनारे खड्डे में गिर जिसके चलते हैं, कार और कार चालक बुरी तरह से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना 11:45 पर पर मिली थी, जो वही के कुछ लोगो ने बताई थी, जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहा उन्हें मर्त घोषित कर दिया गया। पिता का कहना है कि घटनास्थल साइट कुछ दूर खून के निशान पाए गए हैं, पहले उनके बेटे का मर्डर किया गया फिर इस वारदात को छुपाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया, पुलिस का कहना है कि एक सड़क हादसा, लेकिन परिजन साफ इंकार कर रहे है, और जांच की मांग कर रहे है। अब यह देखना है की जांच कहा तक जाती है। इस खबर पर आपका क्या कुछ कहना है हमे कमेंट करके जरूर बताये।