Home सुर्खियां Urine Filled in Water Bottles of School Girls in Mandla: मध्य प्रदेश...

Urine Filled in Water Bottles of School Girls in Mandla: मध्य प्रदेश में फिर एक बार पेशाब कांड, मंडला में स्कूल छात्राओं की पानी की बोतल में भरा पेशाब!

नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश में अपराध घटने का नाम ही नहीं ले रहे, अब ताजा मामला मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Urine Filled in Water Bottles of School Girls in Mandla) लफरा से सामने आया है, जहा दो छात्रों के पानी की बोतल में पेशाब भर दिया गया। यह गिनोना मामला 17 जुलाई 2023 का बताया जा रहा है। ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली आर्ट्स की छात्रा जब अंग्रेजी का पीरियड अटेंड करने साइंस क्लास से लौटी और पानी पीने के लिए अपनी बॉटल खोली तो उन्हें पेशाब की तरह की गंध आई। मध्य प्रदेश पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Husband Makes His Wife Drink Urine in MP: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को पिलाया पेशाब, पति ग्रिफ्तार!

Urine Filled in Water Bottles of School Girls in Mandla, Madhya Pradesh News in Hindi | Urine incident in MP | मध्य प्रदेश में फिर एक बार पेशाब कांड, मंडला में स्कूल छात्राओं की पानी की बोतल में भरा पेशाब!

Urine Filled in Water Bottles of School Girls in Mandla, Madhya Pradesh News in Hindi

एक छात्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जैसे ही पानी पीने के लिए पानी की बोतल को खोला तो उसे पेशाब की गंद आई, जबकि दूसरी छात्रा ने उसे पानी को पी लिया था। उसे अजीब स्वाद लगा और गंध आई। इसके बाद छात्रा ने अपने अध्यापिका को इसके बारे में जानकारी दी, पीडित छात्रों के माने तो जब वो इंग्लिश का पीरियड अटेंड कर अपनी क्लास में लौटी तो  उनकी क्लास में पांच छात्र बैठे हुए थे।

Case of Cruelty on Dogs in Gorakhpur UP: व्यापारी ने 6 कुत्तों को जहर देकर मार डाला, फिर पेट्रोल डाल जिंदा जलाया

मध्य प्रदेश में फिर एक बार पेशाब कांड, मंडला में स्कूल छात्राओं की पानी की बोतल में भरा पेशाब!

स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पांचों छात्रों के अभिभावकों को स्कूल लाने के लिए कहा और बॉटल का पानी जो तथाकथित रूप से पेशाब बताया जा रहा है उसे फिंकवा दिया गया है। दोनों छात्रों ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी अपने माता पिता को दी, इसके बाद बड़ी संख्या में 18 जुलाई 2023 को अभिभावक स्कूल पहुंचे, और इस घटना को लेकर अपनी नाराजगी जताई साथ ही छात्रों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और सहायक आयुक्त भी स्कूल पहुंचे, और स्थिति का जायजा लिया। इस पूरे मामले में सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग विजय तेकाम का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है, जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Brother-in-law Raped Sister-in-law in Fatehpur UP: जीजा ने अपनी 13 साल की साली के साथ किया दुष्कर्म, पत्नी और साली को घर में किया बंद !

आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

बम्हनी थाने में छात्राओं की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270 के तहत मामला दर्ज हो गया है। स्कूल के छात्र, छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों से संबंधित नेताओं ने इस मामले पर बातचीत की, लेकिन फग्गन सिंह कुलस्ते ने इसे गंध का मामला बताया है, और सच्चाई सामने आए और

Urine incident in MP

जांच की मांग की गई है। आपको बता दे की मध्य प्रदेश में बीते कुछ समय में इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आ चुकी है, जोकि से सरकार के लिए चिंता का विषय है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here