Home सुर्खियां UP Sultanpur Doctor Murder Case News: यूपी में डॉक्टर की पीट-पीट कर...

UP Sultanpur Doctor Murder Case News: यूपी में डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या, परिजन नहीं कर रहे अंतिम संस्कार, रखी यह शर्त!

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक खौफनाक मामला सामने है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यहां के कोतवाली इलाके में जमीन विवाद में कथित तौर पर एक डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद डॉक्टर के नाराज परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। बड़ी खबर जो निकल कर अब सामने आ रही है उसके मुताबिक मृतक डॉक्टर परिवार के सदस्यों ने मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आने तक बॉडी का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। परिजनों का कहना है कि पहले योगी आदित्यनाथ वहां आएंगे और फिर उसके बाद में अंतिम संस्कार करेंगे। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने परियोजना आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Employee Commits Suicide in BJP MLA’s Flat: भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट पर कर्मचारियों ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

UP Sultanpur Doctor Murder Case News in Hindi | UP Doctor Murder Case | यूपी में डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या, परिजन नहीं कर रहे अंतिम संस्कार; रखी CM योगी को बुलाने की मांग
UP Sultanpur Doctor Murder Case

UP Sultanpur Doctor Murder Case News

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मृत डॉक्टर की पहचान 53 साल के घनश्याम त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करते थे। पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक डॉक्टर के परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते शव के अंतिम संस्कार से इनकार किया। परिवार की मांग है कि जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौके पर नहीं पहुंचेंगे, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, पुलिस प्रशासन काफी समझा रहा है लेकिन परिवार मानने को राज़ी नहीं है।

3 Members of A Family Were Bitten By A Snake: मध्य प्रदेश में एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने काटा, मां और बेटी की मृत्यु

यूपी में डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या, परिजन नहीं कर रहे अंतिम संस्कार, रखी यह शर्त!

परिवार ने घनश्याम त्रिपाठी के अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है, जिसके कारण उनके घर पर सखौली कलां में भारी पुलिस तैनात है। एसपी सोमेन बर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डॉक्टर ने इस मर्डर केस के मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह से एक जमीन खरीदी थी, लेकिन आरोपी पैसे की मांग कर रहे थे और जमीन का कब्जा नहीं दे रहे थे। हालांकि अभी तक पुलिस ने जमीन की कीमत और जमीन कितने वर्ग की है इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।

डॉक्टर के गांव में भारी पुलिसबल तैनात

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक तीन से चार लोगों को हिरासत में लिया है, इन सभी से पूछताछ की जा रही है।  इसके साथ ही, घायल डॉक्टर के घर तक छोड़ने वाले ई-रिक्शा ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।इस संबंध में रविवार को डीएण जसजीत कौर ने मीटिंग बुलाई, और उन्होंने बताया कि एसडीएम सदर को आरोपियों और उनके परिवार के सदस्यों की जमीन का पता लगाने का निर्देश दिया गया है।

डॉक्टर की पत्नी के गंभीर आरोप

डॉक्टर की पत्नी निशा त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि नारायणपुर के रहने वाले कुछ लोगों ने जमीन विवाद के चलते उनके पति की हत्या की है। उनके पति शाम को घर वापस आए थे, जब उनसे 3 हजार रुपये लिए गए और उनसे कहा गया कि यह नक्शा बनाने वाले व्यक्ति के लिए है। वह नाश्ता करने के बाद घर से बाहर गए थे, लेकिन कुछ देर बाद घायल हालत में रिक्शे पर वापस लौटे।निशा का आरोप है कि नारायणपुर के रहने वाले जगदीश नारायण सिंह के बेटे ने उनके पति के साथ मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई। अब जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार पूरा माजरा क्या है? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Who Is Cassmae Viral Video: कौन हैं 21 साल की कैसमी? जिसकी प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के 105वे एपिसोड की चर्चा की ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here