नमस्कार दोस्तों, कानपुर से एक बहुत ही दुखद मामला निकल कर सामने आया है, सोशल मीडिया में हम चाय हजार कमी निकाल दे लेकिन मौजूदा समय में सोशल मीडिया को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों को इंसाफ मिला है, और एक ऐसा ही मामला कानपुर में ट्रैफिक हेड कांस्टेबल की दबंगई के वायरल वीडियो का है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि ई-बस के कंडक्टर को किराया मांगने पर सिपाही उसे पीटने लगता है, तो चलिए जानते हैं वीडियो के वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल का क्या हुआ ?
UP Kanpur Viral Video Constable Beats Bus Conductor
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किराया मांगने पर कांस्टेबल ने की कंटक्टर की पिटाई कर दी थी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ई बस के कंडक्टर ने ट्रैफिक सिपाही से किराया मांग लिया तो हेड कांस्टेबल भुवनेश बाबू ने धमकी देते हुए कहा, जानते हो कौन हैं हम, मुझसे रुपए मांग रहे हो, इसके बाद गाली-गलौच शुरू हो गई, यही नहीं कंडक्टर के साथ मारपीट की गई, और उसकी वर्दी को भी फाड़ दिया गया। यही नहीं जब पीड़ित कंडक्टर ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उसे भी लात मारी, बस को गोल चौराहे पर रोक कर बस कंडक्टर को नीचे उतार कर उसके साथ मारपीट की।
@kanpurnagarpol @adgzonekanpur @myogiadityanath @CMOfficeUP #E_Bus #Kanpur_Matter #Traffic_Police_Violence on A Bus Conduter #Yogi_Police #UP_Police @Uppolice @dgpup https://t.co/4SJQlM424H
— Shivshanker Sharma (@ShivshankerSh10) May 21, 2022
कॉन्स्टेबल के साथ क्या हुआ ?
कंडक्टर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया, वायरल वीडियो जब कार्यवाहक DCP ट्रैफिक बीबीजीटीएस मूर्ति के पास पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से संस्पेड कर दिया। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कांस्टेबल बस के गेट पर खड़ा है, इस बीच ड्राइवर उसका वीडियो बनाने के लिए मोबाइल निकालता है, तभी कांस्टेबल ने लात मार दी, जिसके बाद मोबाइल जमीन पर जा गिरता है। लेकिन विवाद को बढ़ता देख ड्राइवर ने इस पूरी घटना का वीडियो किसी तरह बना लिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-बस के कंडक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि यूपी-78 जीटी- 4474 शुक्रवार दोपहर लगभग 11:40 बजे कल्याणपुर तिराहे पर पहुंची थी, जहां पर ट्रैफिक सिपाही बस में चढ़ गया, लेकिन जब कंडक्टर ने सिपाही से टिकट लेने के लिए कहा तो उसने किराए देने के लिए मना कर दिया। साथी उसके साथ गाली गलौज बदतमीजी करने लगा, लेकिन जब बस में सवार यात्रियों ने आलोचना की तो ट्रैफिक सिपाही ने टिकट ले लिया। इस पूरे विवाद पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।