नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस एक्सीडेंट (UP Greater Noida Roadways Bus Accident) की दुखद घटना निकलकर सामने आ रही है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की ग्रेटर नोएडा के दनकौर में बुधवार को यूपी रोडवेज बस ने दनकौर रेलवे स्टेशन के फ्लाईओवर से उतरते ही कई वाहनों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई है, बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बुलंदशहर रोडवेज की बस ग्रेटर नोएडा डिपो से सिकंदराबाद जा रही थी। तो चलिए जानते है हादसे कैसे हुआ? और किसकी गलती से चार लोगों की जान गई?
UP Greater Noida Roadways Bus Accident News
अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक दोपहर के तकरीबन 1:00 बस दनकौर रेलवे स्टेशन के फ्लाईओवर के नीचे उतर रही थी, इसी दौरान बस चालक ब्रह्म सिंह को मिर्गी का दौरा पड़ा और यह हादसा हो गया। मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण बस ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और सामने से आ रहे दो बाइकों पर सवार चार लोगों को कुचल दिया।
ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ने से बस ने कई वाहनों को रौंदा; 4 की मौके पर मौत
बताया जा रहा है कि अगर बाइक बस के नीचे आकर इंजन में नहीं फस्ती तो कई लोगों की जान जा सकती थी, बाइक इंजन के नीचे फंसने के कारण बस वहीं पर खड़ी रह गई।हादसे के दौरान बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे, जिसके बाद बस में सवार यात्रियों के बिच चीख-पुकार मच गई। यात्री अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में गांव भराना, सिकंदराबाद निवासी करन, धामनी जहांगीराबाद निवासी सुनील, मदन निवासी नगला अहीर जिला हाथरस और उसके साले कमलेश ग्राम मिर्जापुर आवागढ़ एटा की मृत्यु हो गई है। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई। पुलिस ने सभी डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
बस ड्राइवर की पहचान
बताया जा रहा है कि इस घटना के जिम्मेदार बस चालक ब्रह्म सिंह निवासी चित्त शिकारपुर बुलंदशहर को हिरासत में ले लिया है। बस ड्राइवर की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है।