Home सुर्खियां Noida Himsagar Society Dress Code: नोएडा की इस सोसाइटी में नहीं पहन...

Noida Himsagar Society Dress Code: नोएडा की इस सोसाइटी में नहीं पहन सकेंगे लूंगी और नाइटी, जाने कारण ?

नमस्कार दोस्तों, ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है, अभी फिलहाल ड्रेस कोड हमें स्कूल, कोर्ट, कॉलेज में देखने को मिलता है। लेकिन अब अजीब मामला ग्रेटर नोएडा के सामने आया है जिसमें एक सोसाइटी में ड्रेसकोड लागू (Noida Himsagar Society Dress Code)  कर दिया गया है। जी हां दोस्तों आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में नाइटी और लुंगी पहनकर टहलने निकलते है तो जुर्माना लग सकता है। तो चलिए विस्तार में पुरे मामले को जानते है।

इसे भी पढ़े: Dog Park Opened in Noida: पालतू कुत्तों और बिल्लियों के लिए नोएडा में खुला पार्क, मिलेगी हर एक सुविधा!

UP Greater Noida Himsagar Society Dress Code Viral News Facts Check in Hindi, Greater Noida Society Dresscode News, Lungi and Nighty BAN in Noida Himsagar Society

UP Greater Noida Himsagar Society Dress Code

आपकी जानकारी के बता दे कि उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा की ‘हिमसागर सोसाइटी’ (Himsagar Society) का एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह लिखा गया कि, हिमसागर सोसाइटी में नाइटी और लुंगी पहनकर टहलने (विचरण) ना निकलें। क्योंकि, नाइटी और लुंगी घर का पहनावा है। वायरल लेटर में सोसाइटी के सचिव के हस्ताक्षर भी दिखाई दे रहे है। RWA के सचिव की ओर से जारी नोटिस का शीर्षक है- सोसाइटी के प्रांगण में विचरण करने के लिए ड्रेस कोड। केवल यही नहीं बल्कि सोसायटी के लोगों से पहनावे सुबह और शाम पहनावे पर ध्यान देने की बात कही गई है।

इसे भी पढ़े: Greater Noida Student Murder: ग्रेटर नोएडा में युवक ने छात्रा को मारी गोली, हत्या के बाद किया सुसाइड!

नोएडा की इस सोसाइटी में नहीं पहन सकेंगे लूंगी और नाइटी, जाने कारण ?

अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक  उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा की ‘हिमसागर सोसाइटी’ (Himsagar Society) में लगभग 300 से अधिक परिवार रहते हैं, गर्मी का समय होने के कारण सुबह शाम लोग सोसाइटी में टहलते हैं। इस दौरान कुछ लोग लुंगी व नाइटी पहनकर टहलते हैं।  इसी को ध्यान में रखते हुए सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सीके कालरा का कहना है कि शिकायतें आ रही थीं कि लोग घर के अंदर पहनने वाले कपड़ों में ही बाहर घूमने लगते हैं, इससे गलत माहौल बनता है।

इसे भी पढ़े: Stray Dogs Attack Woman in Noida’s Mahagun Society: नोएडा सेक्टर 78 के महागुन सोसायटी में आवारा कुत्तों ने महिला पर किया हमला, देखे वीडियो!

मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों का भी ध्यान रखें

इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सोसायटी के सचिव ने सभी से सही पहनावे में घूमने की अपील की है। इसी के साथ यह भी कहा गया है कि कोई ऐसा नियम लोगों के ऊपर नहीं थोपा गया है।  सभी के मौलिक अधिकार होते हैं, की वह अपने मन मुताबिक नहीं सके। लेकिन उन्हें अपने मौलिक कर्तव्य पर भी ध्यान देना चाहिए, जिससे कि अन्य लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। सोसाइटी ड्रेस कोड के बारे में आपकी क्या राय कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here