नमस्कार दोस्तों, आज की खबर उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए होने वाली है, जी हां दोस्तों आज हम बात करने वाले है UP Government Jobs 2022 के बारे में। आपकी जानकारी के लिए बता दे की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने लखनऊ में चल रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों व रमसा द्वारा निर्मित बालिका छात्रावास में नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली गई है। बता दे की यह वैकेंसी अकाउंटेंट, चपरासी, चौकीदार, मुख्य रसोइया, सहायक रसोइया, सफाईकर्मी के पदों पर निकली हैं। कुल वैकेंसी 16 निकली है, लेखाकार, मुख्य व सहायक रसोइया के पद पर महिलाओं को महत्वता दी जाएगी। अगर आप भी इस यूपी गवर्नमेंट जॉब 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
नौकरी शायरी स्टेटस कोट्स: JOB (Work) Motivational Quotes Shayari in Hindi
UP Government Jobs 2022
आप जानकारी ले बता दे कि एक पद के लिए एक ही आवेदन किया जा सकता है। हर एक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। लेखाकार 4 वैकेंसी मौजूद है, चपरासी की 1, चौकीदार की 2, मुख्य रसोइया की 1 , सहायक रसोइया की 7, सफाईकर्मा की 1 होने वाली है। आयु सीमा की बात करें तो आपकी उम्र 25 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है, लेकिन आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया किस प्रकार होने वाली है तो आपको बता दें कि मुख्य व सहायक रसोइया, चौकीदार के पदों पर चयन इंटरव्यू से होगा। लेखाकार के पद पर मेरिट के आधार पर चयन होगा। आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
All Post पद, – रिक्तियां व योग्यता
अगर आपको नहीं मालूम की आवेदन पत्र किस प्रकार से भरना है, और आवेदन पत्र भरकर रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पते पर भेजें? कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 58, जगत नारायण रोड, शिक्षा भवन, लखनऊ, आवेदन पत्र आपको इस पते पर भेजना है, इसके अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 तक है, आपको प्रयास करना है की आप समय रहते हुए अपना आवेदन पत्र भेज दे।
लेखाकार- 4
योग्यता – कॉमर्स से ग्रेजुएशन। एमएस ऑफिस का ज्ञानचपरासी (पूर्णकालिक)- 01
योग्यता – 8वीं पासचौकीदार (पूर्णकालिक- 02
योग्यता – 8वीं पास।मुख्य रसोइया (पूर्णकालिक)- 01
योग्यता – 8वीं पास।सहायक रसोइया (पूर्णकालिक – 7
योग्यता – 8वीं पास।सफाईकर्मा (पूर्णकालिक)- 01
योग्यता – 8वीं पास।
आवेदन पत्र के साथ आपको क्या कुछ भेजना है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आवेदन पत्र के साथ मार्कशीट, सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, जन्मतिथि व जाति का प्रमाणपत्र की सेल्फ अटेस्टेड कॉपियां जरूर अटैच कर दे। आवेदन पत्र के साथ सेल्फ एड्रेस वाले तीन लिफाफे भी हों। हर लिफाफे पर 45-45 रुपये का डाक डिकट लगा हो। अधिक जानकारी के लिए आप आवेदन पत्र में दी गई जानकारी को पड़ सकते है। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।