नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला निकल कर सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले स्थित उसावां थाना क्षेत्र के मनसा-नगला गांव में शनिवार को एक मंदिर परिसर में कुंडे पर एक प्रेमी युगल का शव फंदे से लटका मिला है। इस मामले के सामने आने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, पूरे गांव में इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है गांव के कुछ लोगों का यह मानना है कि इन दोनों प्रेमियों ने खुदकुशी की है, तो कुछ गांव वालों का कहना है कि यह हॉनर किलिंग का मामला है, तो चलिए जानते है आखिरकार पूरा मामला क्या है?
UP Badaun Dead Bodies of Girl and Boy Found Hanging in Temple Suicide
उत्तर प्रदेश की पुलिस इस पूरे मामले को आत्महत्या के मामले के तौर पर देख रही है, और आत्महत्या के आधार पर इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। एसएसपी और एसपी सिटी सहित थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और दोनों के शवों को फंदे पर से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस का स्पष्ट तौर पर कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों की मृत्यु का कारण क्या है? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने से पहले कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता।
परिजनों ने मीडिया से नहीं की बातचीत
जैसे ही इस घटना की सूचना मृतकों के परिवार को मिली परिवार में मातम का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि दोनों ही मृतक अलग-अलग जाति से संबंध रखते हैं, जब मीडिया ने मृतकों के परिजनों से बातचीत करने का प्रयास किया, उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया।
मंदिर के बरामदे में फंदे पर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, जाने कारण ?
पुलिस प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मनसा नंगला गांव की 17 वर्षीय किशोरी के पिता बिहार में रहकर मजदूरी करते हैं, वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ मंदिर परिसर के एक कमरे रहती थी। बताया जा रहा है कि पास के ही गांव धर्मपुर में रहने वाले 18 वर्ष के विकेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही शनिवार की सुबह मंदिर परिसर में फंदे पर लटके पाए गए। जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह एक आत्महत्या या फिर किस प्रकार की साजिश। आपको क्या लगता है आप भी राय कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।