नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है खराब लाइफस्टाइल के कारण देश में हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, और इस तरह के मामलो में बीते कुछ दिनों में अधिक इज़ाफ़ा हुआ है। इसी बिच खबर सामने आ रही है कमंगलवार देर रात कर्नाटक के फूड एंड सप्लाई मिनिस्टर उमेश कट्टीी (Umesh Vishwanath Katti ) 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने है उसके मुताबिक उनकी मृत्यु हार्टअटैक के कारण हुई है, हार्ट अटैक आने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इसके बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सके। मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने उनके निधन पर शोक जताया है।
Umesh Vishwanath Katti Death News
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उमेश कट्टी (Umesh Vishwanath Katti) बेंगलुरु में डॉलर्स कॉलोनी वाले अपने आवास पर थे, परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात तकरीबन 10:00 उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके तुरंत बाद उन्हें परिवार वाले एमएस रमैया अस्पताल लेकर गए, जहां पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उन्हें बचाने के अपनी ओर से भरपूर प्रयास किए लेकिन इसके बावजूद उमेश कट्टी जान नहीं बचाई जा सकी। इसी दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर डॉक्टरों के सम्पर्क में थे।
https://twitter.com/BSBommai/status/1567219034915217408?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1567219034915217408%7Ctwgr%5E1bcdde6dd7793826e90c843c6556a4f004e20d75%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Findia%2Fkarnataka-minister-umesh-vishwanath-katti-dies-of-heart-attack%2F1339503
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने उमेश कट्टीी (Umesh Vishwanath Katti ) की मर्त्य पर गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे निकट सहयोगी वन मंत्री उमेश कट्टी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. उनके निधन से कर्नाटक ने एक कुशल और सक्रिय नेता खो दिया है. मैं भगवान से उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.’
Ramesh LatKe Death News | शिवसेना विधायक रमेश लटके का निधन, दुबई में पड़ा हार्ट अटैक !
कौन थे उमेश कट्टी (Who Was Umesh Vishwanath Katti in Hindi)
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की उमेश विश्वनाथ कट्टी (Umesh Vishwanath Katti) फिलहाल बेलगावी जिले के हुक्केरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे, बता दे कि वह कर्नाटक की विधानसभा में 8 बार चुने जा चुके हैं, अभी वह बोम्मई सरकार में वे बतौर फूड-सप्लाई और फॉरेस्ट मिनिस्टर के रूप में काम कर रहे थे। लेकिन अब उनके निधन की खबर सामने आने के बाद उनके परिजनों, और उनके प्रशंसकों के में शोक की लहर दौड़ गई है सभी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Why Heart Attack Comes: क्या करें जब किसी को अचानक हार्ट अटैक आ जाय ?