Home सुर्खियां कोरोना वायरस काल में अमेरिका में दिखा UFO उड़न तश्तरी

कोरोना वायरस काल में अमेरिका में दिखा UFO उड़न तश्तरी

वैसे तो पूरी दुनिया में अमेरिका में कोरोना वायरस से हो रही त्रासदी पर चर्चा की जा रही है, और इसी से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही है। लेकिन इसी बीच अमेरिका से चौकाने वाली खबर सामने आई है।बीते दिनों अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन से अज्ञात उड़न तश्तरी के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये है। इन वीडियो ने सभी देशो का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है। इन अज्ञात रोशनी के दिखने से अमेरिका में स्थित टेक्सास के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल कुछ दिनों पहले टेक्सास शहर के आसमान में रात को 3 अजीब रोशनी को आसमान में देखा गया था।

UFO flying saucer was seen in America during coronavirus period 3 strange lights in the sky in the sky of texas city, UFO News, USA News,

यह तीनों गोले एक दूसरे के कभी पास कभी दूर आज आ रहे थे। अमेरिका मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की रोशनी अमेरिका के नेवाडा में भी कुछ महीने पहले देखी गई थी। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है रात में दिखे यह तीन गोले कोई उड़नतश्तरी था या फिर कुछ और। दरअसल आपको बता दें कि या खबर एक ट्वीट के माध्यम से सामने आई है जिसे नेवाडा के पूर्व सीनेट और ड्रेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैरी रीड ने शेयर किया है।

अभी तक किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है कि यह वीडियो पूरी तरह से सच है या फिर नहीं। लेकिन कई बार समय-समय पर ऐसे मामले सामने आते रहे हैं दिन में यह दावा किया जाता रहा है की एलियन और उड़न तश्तरी हकीकत में होती है। आप इस विषय पर क्या कहना चाहेंगे आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ? इसी प्रकार की लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here