Home सुर्खियां Traffic Jam in Delhi NCR Live UPdate in Hindi | कांग्रेस द्वारा...

Traffic Jam in Delhi NCR Live UPdate in Hindi | कांग्रेस द्वारा किए जा रहे भारत बंद आंदोलन से हो रही दिल्ली के लोगो को दिक्क्त!

नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जैसा की आप सभी को मालूम है भारत सरकार और जल थल वायु सेना ने मिलकर एक योजना देश में जारी की हैं, इसका नाम अग्निपथ योजना है, इसी योजना के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया गया है, जिसके प्रभाव भारत की राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली और उससे सटे इलाकों नोएडा और गुरुग्राम में भारत बंद के चलते हैं, कई किलोमीटर लंबे-लंबे जाम लग गए है। बंद के ऐलान के चलते सोमवार को यातायात पुलिस ने दिल्ली में कई मार्ग बंद कर दिए  थे, जिसके चलते हैं दिल्ली के कई अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जो अभी भी बनी हुई है।

Traffic Jam in Delhi NCR Live Update in Hindi | The people of Delhi are being troubled by the Bharat Bandh movement by the Congress | कांग्रेस द्वारा किए जा रहे भारत बंद आंदोलन से हो रही दिल्ली के लोगो को दिक्क्त!

Traffic Jam in Delhi NCR Live Update in Hindi

भारत बंद के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद हो गई थी, और राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग  कर दी थी, और किसी प्रकार की हिंसा ना हो इसके लिए कड़ी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किये जा रहे भारत बंद आंदोलन के चलते पहले ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों को बंद कर दिया, जिसके कारण नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए दिक्कतें उत्पन्न हो गई और कई किलोमीटर तक ट्रैफिक लग गया।

इन-इन जगह ट्रैफिक जैम

इसी प्रकार की परिस्थितियां गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर भी देखने को मिली, प्रदर्शनी चलते दिल्ली पुलिस नहीं में आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जिसके चलते काफी ट्रैफिक लग गया। दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईवे, मेरठ एक्सप्रेस-वे, आनंद विहार, सराय काले खां, प्रगति मैदान और दिल्ली के कई अन्य हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला, जिसके बाद दिल्ली यातायात पुलिस  एक के बाद एक ट्वीट करके यह जानकारी लोगो के साथ शेयर की ताकि इस रूट पर आने वाले लगो को इसकी जानकारी मिल सके।

यातायात पुलिस  जानकारी साझा करते हुए बताया कि नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही बंद रहने वाली है, इसी के साथ समय के साथ भी जानकारी साझा की गई और बताया गया की ‘कृपया सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-प्वाइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन की ओर से जाने से बचें.’’ कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे इस आंदोलन से हो रही दिक्कतों के बारे में, आपकी क्या राय है। कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here