Home सुर्खियां Traffic Cop Sweeps Road Viral Video Watch | ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर...

Traffic Cop Sweeps Road Viral Video Watch | ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर झाडू लगाने वाला वीडियो वायरल?

नमस्कार दोस्तों, सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, तो चलिए जानते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या कुछ है जो लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा है ? जैसा की आप सभी को मालूम है ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के लिए तेज धूप, तेज बारिश और किसी प्रकार का मौसम हो वह कार्यक्रम इमानदारी से संभालते हैं,ट्रैफिक पुलिसकर्मी यह काम बखूबी करते हैं। ट्रैफिक लाइट पर हमें कुछ घंटों खड़ा होना पड़ जाता है, तो हम बोर होने लगते है, लेकिन वही ट्रैफिक पुलिसकर्मी पुरे दिन एक ही जगह खड़े रहते है लेकिन इसके बावजूद उनके चेहरे पर मुस्कुराहट रहती है और वह हमारे लिए काम करते रहते है। आज हम आपको यह सब बाते इस लिए बता रहे है, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर झाडू लगाता दिख रहा है। तो चलिए जानते है Traffic Cop Sweeps Road Viral Video मामला क्या है ?

Kanpur Suicide Factory Dada Nagar Viral Video News in Hindi | कानपुर में युवक ने फैक्ट्री में लगाई फांसी, सुसाइड नोट गोबर से लिखा!

Traffic Cop Sweeps Road Viral Video Watch | Seeing the stones lying on the road, started sweeping | एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर झाडू लगाते हुए वीडियो हुआ वायरल
Traffic Cop Sweeps Road

Watch Traffic Cop Sweeps Road Viral Video

ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर झाडू लगाता हुआ जो वीडियो (Traffic Cop Sweeps Road Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह तमिलनाडु का बताया जा रहा है। तमिलनाडु की एक सिग्नल पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने देखा कि सड़क पर कुछ पत्थर पड़े हैं, जिसके बाद उसने झाडू से उन्हें समेटकर सड़क के किनारे करने लगा। यह ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं चाहता था कि इन पत्थरों की वजह से कोई हादसा हो। ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर झाडू लगाते देख गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई, और वहां पर मौजूद लोग उनकी तारीफ करने लगे। छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी अवनीश शरण ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

Domino’s Pizza Delivery Girl Beaten Video Viral on Social Media | डोमिनोज डिलीवरी गर्ल को जमीन पर पटक कर पीटा वीडियो वायरल ?

ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर झाडू लगाने वाला वीडियो वायरल?

इंटरनेट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे, और उनके इस काम और अपने काम के प्रति इस ईमादारी की तारीफ कर रहे है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तारीफ करते हुए एक युवक ने लिखा ‘मानवता सबसे पहले है, यह आपने साबित कर दिया। आपके काम की प्रति ईमानदारी को मेरा सलाम।’ वही दूसरा यूज़र लिखता है सही काम गलत आदमी कर रहा है, उसका काम सड़कें साफ करना नहीं, बल्कि लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना है।”

ट्रैफिक पुलिसकर्मी का पहलेभी वीडियो हुआ है वायरल

आपको बता दे की ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी की कोई वीडियो वायरल हुई है, और उसकी इतनी तारीफ की गई है। अप्रैल 2022 में कोलकाता से एक ऐसा ही मामला सामना आया था, जिसमे देखने को मिला था की ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिग्नल पर मौजूद बच्चे को ट्यूशन पढ़ा रहा था, इस तस्वीर को कोलकाता पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। Traffic Cop Sweeps Road Viral Video पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके जरूर बताएं।

Babysitter Beated The 2 Year Old kid CCTV Footage Video Viral on Internet | आया ने 2 साल के मासूम के साथ की हैवानियत, वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here