नमस्कार दोस्तों, हरदोई से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार को दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। खबरों के मुताबिक 2 दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली गर्रा नदी में गिर गई। ट्रॉली में सवार 13 लोग तो तैयार कर बाहर निकल गए, लेकिन अभी काफी लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर तत्काल संज्ञान लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के आदेश दिए है, कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
Tractor Trolley Accident in Hardoi UP News in Hindi
आला अधिकारियों ने बताया कि थाना पाली के बेगराजपुर गांव के रहने वाले कुछ किसान अपना खीरा बेचने के लिए कस्बा पाली गए थे। वापस लौटते समय गांव के अन्य लोग ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार होते चले गए। इसी दौरान पाली कस्बे के बाहर गर्रा नदी के पुल पर ट्रैक्टर ट्रॉली का अगला पहिया अचानक से निकल गया, और जिसके चलते ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हैं नदी में जा गिरी।
Hardoi Tractor Trolley Accident News
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रॉली में 25 से 30 लोग सवार थे, जिसमें से 13 लोग नदी से तैयार कर बहार निकल गए जान बचा ली, लेकिन अधिकतर लोगों को तैरना नहीं आता था, अन्य सभी लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन एक्शन में आ गया और कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, इसी के साथ लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
नदी में ट्रॉली को ढूंढने के लिए क्रेन मंगवाई गई है, प्रशासन द्वारा नदी में ट्रॉली को ढूंढने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक प्रशासन को सफलता हाथ नहीं लगी है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया की सीतापुर से पीएसी की ब्लड यूनिट और एनडीआरएफ की टीम कुछ ही देर घटनास्थल पर पहुंचकर नदी में गहराई तक रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत करेगी। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।