Home सुर्खियां Toll Plaza Gujarat Bus Road Accident Video News Update in Hindi |...

Toll Plaza Gujarat Bus Road Accident Video News Update in Hindi | बारातियों से भरी बस टोल प्लाजा में जा घुसी, प्लाजा के 3 कर्मचारियों समेत 15 घायल

नमस्कार दोस्तों, गुजरात से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की गुजरात के तापी जिले में सोनगढ़ के मांडल टोल नाके पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। आपको बता दे जो बस टोल नाके से टकराई है, उसमे कई बराती सवार थे। अभी जो ताजा जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस बस हादसे में बारातियों और टोल नाके के 3 कर्मचारियों समेत 15 लोग घायल हुआ है, इस हादसे में घायल हुए 4 व्यक्तियों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सोनगढ़ के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। पूरी घटना की वीडियो टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जो की बेहद भयानक है।

बारातियों से भरी बस टोल प्लाजा में जा घुसी, प्लाजा के 3 कर्मचारियों समेत 15 घायल | Toll Plaza Gujarat Bus Road Accident CCTV Video News Update in Hindi | Surat Bus Road Accident

Toll Plaza Gujarat Bus Road Accident Video News Update in Hindi

सोनगढ़ पुलिस के मुताबिक बारातियों से भरी यह बस महाराष्ट्र से सूरत लौट रही थी।बताया जा रहा है की बस में कुल 40 लोग सवार थे, ऐसे ही बस टोल प्लाजा के नजदीक आए बस ड्राइवर ने स्टेरिंग पर नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया, यह घटना सुबह करीब 11 बजे घटी है। अत्यधिक स्पीड होने के कारण और नियंत्रण खो जाने के कारण बस टोल नाके के ब्रेकर को लांघते हुए सीधे कैबिन में जा घुसी। इस टक्क्र के बाद कैबिन में बैठी महिला कैशियर  गंभीर रूप से घायल हुई है, और साथ ही एक महिला और एक पुरुष कर्मचारी इस हादसे में घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

बारातियों से भरी बस टोल प्लाजा में जा घुसी, प्लाजा के 3 कर्मचारियों समेत 15 घायल | Toll Plaza Gujarat Bus Road Accident CCTV Video News Update in Hindi | Surat Bus Road Accident

बारातियों से भरी बस टोल प्लाजा में जा घुसी, प्लाजा के 3 कर्मचारियों समेत 15 घायल

बताया जा रहा है कि इस हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर और अन्य दो व्यक्तियों को कई गंभीर चोटे आई है, इन चारों लोगो को तापी जिले के सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।  तस्वीरों में तस्वीरों में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा का केबिन टक्कर के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, केबिन में रखी है सभी चीजें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। इस दुर्घटना के बाद टोल प्लाजा पर काफी देर तक गाड़ियों की आवाजाही पर प्रभाव पड़ा।

इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि बस को कैबिन की ओर आते देख कैबिन में बैठी महिला कर्मचारी उठकर भागी, जिससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन पैर में फ्रैक्चर हो गया। वही केबिन के पीछे दो कर्मचारी खड़े हुए थे, जो इस हादसे का शिकार हो गए, जिन्हे मामूली चोटे आई है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here