Breaking News: महाराष्ट्र के औरंगाबाद से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, दरअसल महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे ट्रैक पर कुछ मजदूर सो रहे थे, शुक्रवार की सुबह मालगाड़ी की गुजरने से एक बड़ा हादसा हो गया है। मीडिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी 15 प्रवासी मजदूर थे, जो अपने अपने गांव वापस जा रहे थे। बताया जा रहा है कि याद दर्दनाक हादसा औरंगाबाद के पास करमाड स्टेशन के पास हुआ है।यह हादसा उस समय हुआ जब सभी 15 मजदूर रेलवे की पटरी पर सो रहे थे। बताया जा रहा है कि 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि यह सभी 15 मजदूर जालाना से भुसावल की ओर जा रहे थे सभी मजदूरों को मध्य प्रदेश अपने अपने गांव जाना था। इस हादसे में बचे दो लोगों ने बताया कि वह अपने गांव रेलवे ट्रैक के किनारे चल चल कर जा रहे थे, लेकिन दिन ढलने के साथ उन्हें थकावट महसूस होने लगी जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया की वह रेलवे की पटरी पर सो जाते हैं। लेकिन सुबह के समय उसी पटरी पर ट्रेन आ गई सभी 15 मजदूर इस हादसे में मारे गए। बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस हादसे में मारे गए सभी मजदूर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने मार्च महीने के अंतिम दिनों में लॉक डाउन का ऐलान किया था, जिसके बाद से बहुत बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग जहां-तहां फंसे रह गए। जिसके बाद कई तस्वीरें सामने आई जिसमें मजदूर साइकिल के माध्यम से या फिर पैदल ही अपने घर या गांव की ओर निकल पड़े। लेकिन तीसरे चरण लोग लॉकडाउनत करते हैं केंद्र सरकार ने फैसला लिया था की सभी मजदूरों को उनके घर यानी गांव पहुंचाया जाएगा। जिसके लिए ट्रेनी चलाई जा रही है। अभी तक लाखों लोगों को इन ट्रेन की सहायता से उनके गांव पहुंचा दिया गया है।