नमस्कार दोस्तों, गुजरात के दो अलग-अलग जगहों से आग लगने की खबर सामने आ रही है, एक अग्निकांड महानगर अहमदाबाद के मेमनगर स्टेशन का है, यहां एक बस में आग लग गई, जिस दौरान बस में आग लगी उस समय बड़ी संख्या में लोग वहां पर मौजूद थे। अच्छी खबर यह की सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बस को खाली करवा दिया गया था, जिसके चलते किसी की जान नई गई समय रहते अगर यात्रियों को नहीं निकाला जाता तो कई लोगो की जान जा सकती थी। अहमदाबाद नगर निगम इस घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसमे देख सकते है की आग काफी भयानक थी।
Today Gujarat Chemical Factory & Bus Fire News in Hindi
गुजरात में ही दूसरा अग्निकांड वलसाड इलाके से सामने आया है, अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक वापी जीआईडीसी के वलसाड इलाके यह भीषण आग लगी थी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में यह आग लगी है, सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियों को भेजा गया, और पुलिस के कई अधिकारी भी वहां पहुंचे और स्थिति का ज्याजा लिया, फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है।
#WATCH | Gujarat: Fire breaks out in a bus in Ahmedabad's Memnagar station. All passengers were safe. The bus stop was immediately evacuated due to which no one was injured.
(Source: Ahmedabad Municipal Corporation) pic.twitter.com/0lWX0qeSMN
— ANI (@ANI) September 16, 2022
गुजरात में 2 अलग-अलग जगह लगी भीषण आग वीडियो आया सामने!
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमे देखा जा सकता है आग काफी भयानक थी, और कई किलोमीटर दूर से आग से उठने वाले काले धुए को देखा जा सकता था। आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां को लगाया गया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है की इस हादसे में किसी की जान गई हो।
आग लगने का भी कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, फिलहाल यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग लगी होगी। लेकिन जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी की गुजरात केमिकल फैक्ट्री में आखिर का आग कैसे लगी? अच्छी खबर यह की दोनों हादसों में किसी की जान नहीं गई। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।