Home सुर्खियां Today Good News: पहली बार किसी हिन्दू लड़के को पाकिस्तान एयर फोर्स...

Today Good News: पहली बार किसी हिन्दू लड़के को पाकिस्तान एयर फोर्स में शामिल किया गया

Today Good News: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से हमेशा नकारात्मक खबरें सामने आती है, लेकिन आज जो खबर सामने आई है उसकी चर्चा मीडिया में बहुत अधिक की जा रही है, दरअसल पाकिस्तान में पहली बार किसी हिंदू युवक को एयरफोर्स में हिस्सा दिया गया है यही कारण है कि भारत और पाकिस्तान में इसकी बहुत अधिक चर्चा की जा रही है। अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले किसी हिंदू लड़के को एयर फोर्स में पहली बार शामिल किया गया है। बता दें कि राहुल देव के नाम के हिंदू लड़के को पाकिस्तान एयर फोर्स में जनरल ड्यूटी पायलट ऑफिस का पद मिला है।

Today Good News: First Time a Hindu Boy was Inducted Into Pakistan Air Force, Pakistan, Air Force, Rahul Dev, पाकिस्तान में पहली बार किसी हिंदू युवक की एयर फोर्स में तैनाती पर होने लगी चर्चा

राहुल देव पाकिस्तान के सिंध प्रांत का रहने वाला है जिसे पाकिस्तान एयर फोर्स में शामिल किया गया है, यह जानकारी खुद पाकिस्तान एयर फोर्स ने ट्वीट करके मीडिया को जानकारी दी है। पाकिस्तानी एयरफोर्स ने राहुल देव की तस्वीर शेयर करते हुए राहुल देव की कामयाबी पर खुशी जताई है। पाकिस्तान की सरकारी रेडियो नेम बुधवार को अपने बुलेटिन में बताया ” पाकिस्तान के इतिहास में एक हिंदू शख्स को एयर फोर्स में पहली बार शामिल किया गया है” अभी पाकिस्तान के एक अखबार में भी इस खबर की पुष्टि की गई है।

पाकिस्तान एयर फोर्स की ओर से अभी राहुल देव की आयु और उससे जुड़ी कुछ अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि राहुल देव की आयु 20 साल के आसपास हो सकती है। वहीं दूसरी ओर ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत सचिव रवि रंजन ने राहुल देव की नियुक्ति पर खुशी जताई है। रवि रंजन ने खुशी जताते हुए कहा अल्पसंख्यक समुदाय के कई सारे लोग सिविल सेवाओं में अपना योगदान दे रहे हैं और इसी प्रकार सरकार अल्पसंख्यक हिंदुओं को सिविल सेवा में शामिल करती है तो राहुल देव जैसे कई युवक देश की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लगे। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here