TikTok स्टार शाहरुख निकला मोबाइल स्नेचिंग गैंग का लीडर, पुलिस ने किया गिरफ्तार: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी यूपी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। ऐसा बताया जा रहा है की ये सभी आरोपी लूट की कई वारदातों को अब तक अंजाम दे चुके थे और पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। पुलिस ने जिन चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक का नाम शाहरुख है जो सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक स्टार बताया जा रहा है। बता दें की शाहरुख की टिक टॉक पर अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है। उसे टिक टॉक पर 40 हजार से अधिक लोग फॉलो करते है। टिक टॉक पर शारुख अपने शानदार डांस की वजह से फेमस हुआ और आज वह टिक टॉक का उभरता हुआ स्टार है।
TikTok स्टार शाहरुख खान
बीते काफी समय काफी से ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार लुटेरों का आतंक काफी बढ़ गया था। ये लुटेरे हथियार के दम पर राहगीरों को लुटते थे और उनसे मोबाइल फोन, कैश और अन्य जरुरी सामान लूट लेते थे। खुफिया जानकारी पर जब पुलिस ने कार्यवाही की तो ये चार शातिर चोर पुलिस की पकड़ में आ गए।
पुलिस ने बाद में 4 लुटरों को ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 इलाके से शाहरुख, आसिफ फैजान और मुकेश नाम के संदिग्धों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में चारों गौतम बुद्ध नगर में अब तक 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. पुलिस ने इनके पास से लूट के 5 मोबाइल फोन, एक बाइक और कुछ कैश बरामद किया।
इस गैंग का लीडर शाहरुख है जो टिक टॉक स्टार है। उसे टिक टॉक पर 40 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते है। पुलिस ने बताया की ये चारों किसी भी इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले वहां से अच्छे से रेकी करते थे। शाहरुख ही लूट की वारदात को अंजाम कैसे देना है इसका प्लान बनाता था।
Tik Tok Video: टिक टॉक टॉप 20 वायरल वीडियो, जिन्हे देख आप नहीं रोक पाएँगे हंसी
इस गैंग के अन्य लोग पुलिस की हर एक मूवमेंट पर नजर रखते थे। ताकि वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। शाहरुख ही लूट के बाद सब में पैसे का बंटवारा करता था, टिक-टॉक के शौक की वजह से शाहरुख हमेशा महंगे मोबाइल पर ही हाथ साफ किया करता था. शाहरुख के टिक-टॉक पर कई स्टाइलिश अंदाज में डांस वीडियोज हैं।