दिल्ली-NCR में मौसम का बदला मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी: दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में मौसम का एक बार फिर मिजाज बदल गया| राजधानी दिल्ली और उसके ास्पर के कई एरिया में श्याम करीब 6 बजे करीब तेज आंधी और बूंदाबांदी होने की खबर है| मौसम विभाग ने दिल्ली- एनसीआर में आज गुरुवार को मौसम के करवट लेने की पहले ही सम्भावना जताई थी| मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था की दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई इलाकों में आंधी और बारिश हो सकती है| बारिश होने की सम्भावना पलवल, सोहना, मानेसर, नारनौल, महेंद्रग के आस पास आशंका जताई गई थी| बता दें की अगले दो घंटे में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, नारनौल, महेंदरगढ़, बावल, कोसली, चरखी दादरी, भिवानी, नुह, मानेसर, पलवल, सोहना व आस पास के एरिया में बारिश हो सकती है|
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में तूफ़ान आने की भी चेतावनी दी है| साथ ही राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की आशंका जताई गई है| मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, दिल्ली में आंधी-पानी और ओले गिर सकते हैं|
There is a probability of thunderstorm, strong winds & hailstorms in J&K, Himachal Pradesh, Punjab, Haryana, UP, Rajasthan, Delhi and parts of North West India for three days. Dust storm in Rajasthan is also possible: Dr K Sathidevi, India Meteorological Department pic.twitter.com/ipIijOin8D
— ANI (@ANI) May 17, 2018
मौसम विभाग की डॉ के सथीदेवी ने बताया कि अगले तीन दिनों में दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत के 7 राज्यों कभी भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की सम्भावना है। मौसम विभाग की मानें तो कल (शुक्रवार को) कुछ इलाकों में धूलभरी तेज हवाएं और बारिश आ सकती है। जिन राज्यों में अगले तीन दिन तक मौसम खराब होने की आशंका है उनमें जम्मू एवं कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली और बिहार प्रमुख हैं।