Home सुर्खियां 3 Members of A Family Were Bitten By A Snake: मध्य प्रदेश...

3 Members of A Family Were Bitten By A Snake: मध्य प्रदेश में एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने काटा, मां और बेटी की मृत्यु

नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश के भिंड में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सांप ने डस लिया, जिसके कारण मां और बेटी की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दे कि यह दिल दहला देने वाला मामला फूप थाना इलाके के रानी विरागवां गांव का है। मुकेश बरेठा के घर बीती रात सोए हुए परिजनों को जहरीले सांप ने डस लिया था, जिसमें मां बेटी और बेटा शामिल है। सुबह जब छोटी बेटी ने अपने पिता को बताया कि मां और बहन और भाई को सांप ने काट लिया है, यह सुनकर वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

Who Is Cassmae Viral Video: कौन हैं 21 साल की कैसमी? जिसकी प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के 105वे एपिसोड की चर्चा की ?

In Madhya Pradesh, three people of the same family were bitten by a snake, mother and daughter died | MP Snake Bite Case News in Hindi | एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने काटा, मां-बेटी की मौत; बेटे की हालत नाजुक

Three Members of A Family Were Bitten By A Snake in Madhya Pradesh

परिजनों और पड़ोसियों को जैसे ही घटना के बारे में पता लगा तुरंत सभी को नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर्स ने चेकअप के बाद मुकेश बरेठा की पत्नी राधा बरेठा और उसकी बेटी यीशु को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे कृष्ण को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया, फिलहाल बेटे की हालत स्थिर बनी हुई है, और वह अब खतरे से बाहर है।

मध्य प्रदेश में एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने काटा, मां और बेटी की मृत्यु

डॉक्टर ने मुकेश का चेकअप किया और प्राथमिक उपचार के बाद वह होश में आ गया, फिलहाल मुकेश के शरीर पर से कोई भी सांप के काटने का निशान नहीं मिला है। बताया जा रहा है की अपनी पत्नी और बेटी की मृत्यु के बाद मुकेश सदमे में चला गया है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया।

बचाई जा सकती थी जान अगर यह गलती ना करते

जब यह हादसा हुआ उस दौरान बताया जा रहा है कि पूरा परिवार घर में जमीन पर सो रहा था। सांप के काटे जाने के बाद आनन-फानन में सभी को झाड़ फूंक के लिए दूसरे गांव ले जाया गया, लेकिन जब इस सब से कोई सुधार नहीं देखने को मिला तो फिर अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर का कहना है कि जान बचाई जा सकती थी लेकिन इन्होने झाड़-फूंक चक्क्र में समय बर्बाद किया, जिसके चलते मां और बेटी की जान चली गई। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here