नमस्कार दोस्तों, थाईलैंड से एक बेहद ही दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की थाईलैंड के एक नाइट क्लब में शुक्रवार को तड़के भयानक आग लग गई, इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की जान अब तक जा चुकी है, और 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिसमे से कुछ की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। यह जानकारी थाईलैंड मीडिया की और से सामने आइ है। सवांग रोजनाथम्मासथान रेस्क्यू फाउंडेशन के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बैंकॉक से लगभग 150 किलोमीटर (90 मील) दक्षिण में, चोनबुरी प्रांत के सट्टाहिप जिले के माउंटेन बी नाइटस्पॉट में सुबह करीब 1:00 बजे (1800 जीएमटी गुरुवार) आग लग गई। तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?
Thailand Fire Broke Out in Night Club News in Hindi
दमकल विभाग के एक अधिकारी द्वारा शेयर की गई सोशल मीडिया पर वीडियो में हताश मौलवी क्लब से भागते हुए चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं, वीडियो इतना भयानक है कि देखा जा सकता है की लोगो के कपड़े जल रहे है और वह चिल्लाते हुए इधर-उधर भाग रहे हैं, इन दृश्यों के सामने आने के बाद यह जरूर स्पष्ट हो गया है कि यह हादसा बहुत भयानक था। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्लब की दीवारों पर ज्वलनशील ध्वनिक फोम द्वारा आग को तेज किया गया था, और इसे नियंत्रण में लाने के लिए अग्नि शामकों को तीन घंटे से अधिक समय लगा।
थाईलैंड के नाइट क्लब में लगी भयानक आग, 13 लोगों की जान गई, 40 घायल!
थाईलैंड के क्लब में लगी आग में अब तक 4 महिलाएं और 9 पुरुषों की जान जा चुकी है, बताया जा रहा है की ज्यादातर पुरुषों की मृत्यु प्रवेश द्वार पर हुई है और कुछ की बाथरूम में। इस हादसे में लोग इस कदर जल चुके हैं कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है, सभी पीड़ित थाई बताए जा रहे हैं। फ़्लू ता लुआंग पुलिस स्टेशन के पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल बून्सोंग यिंगयोंग ने फोन पर एएफपी को बताया, “विदेशियों से संबंधित मौत नहीं हुई है।”
#Thai police say 13 people killed, 35 injured in night club fire ..Video of nightclub #fire in #Thailand posted on social media pic.twitter.com/EuguXTILrM
— Dr. Sandeep Seth (@sandipseth) August 5, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2009 में बैंकॉक के स्वांकी क्लब में नए साल की पूर्व संध्या पार्टी में भीषण आग लग गई थी, इस दर्दनाक हादसे में 67 लोगों की जान चली गई थी, और 200 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके बाद साल 2012 में भी इसी प्रकार का हादसा हुआ था जिसमें 4 लोगों की जान चली गई थी। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।