Home सुर्खियां Terrorist Organization Al Qaeda (AQIS) Threatened India | अलकायदा ने कहा कि...

Terrorist Organization Al Qaeda (AQIS) Threatened India | अलकायदा ने कहा कि गुजरात, यूपी, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमले करने के लिए तैयार है

नमस्कार दोस्तों, पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी वाला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी है। अलकायदा ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह गुजरात, यूपी, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमले करने के लिए तैयार है। आपकी जानकारी बता दें कि अलकायदा ने गीदड़ो वाली धमकी भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की उस विवादित टिप्पणी पर आया है, जिसमें बीजेपी प्रवक्ता पर टीबी डिबेट के दौरान पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की थी। तो चलिए जनते है सच क्या है ? और पूरा विवाद क्या है ?

Terrorist Organization Al Qaeda (AQIS) Threatened India | Al Qaeda says ready to carry out suicide attacks in Gujarat, UP, Bombay & Delhi | अलकायदा ने कहा कि गुजरात, यूपी, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमले करने के लिए तैयार है
Terrorist Organization Al Qaeda (AQIS) Threatened India

Terrorist organization Al Qaeda (AQIS) threatened India

धमकी भरे बयान में अलकायदा ने कहा, “भगवा आतंकवादियों को अब दिल्ली और बॉम्बे और यूपी और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए.” “वे न तो अपने घरों में और न ही अपनी गढ़वाली सेना की छावनियों में शरण पाएंगे. अगर हम अपने प्यारे पैगंबर का बदला नहीं लेते हैं तो हमारी माताएं हमसे वंचित हो जाएं.” “हम उन लोगों को मार देंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करते हैं और हम अपने शरीर और हमारे बच्चों के शरीर के साथ विस्फोटक बांधेंगे ताकि उन लोगों उड़ा सके जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिम्मत करते हैं . कोई माफी या क्षमादान नहीं मिलेगा, यह मामला निंदा या दुख के किसी भी शब्द के साथ बंद नहीं होगा.”

यही नहीं अलकायदा ने भारत पर कब्जा करने तक की बात कह दी है, सोच विचार करने वाली बात तो यह है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने जो भी कुछ पैगंबर मोहम्मद पर कहां है वह सही है या फिर नहीं ? जाकिर नायक का नाम अपने जरूर सुना होगा जो कि एक मुस्लिम स्कॉलर है, जाकिर नायक ने अपनी कई वीडियो में इस बात की ज़िक्र किया है जैसा की आप वीडियो में भी देख सकते है अब सवाल यह खड़ा होता है क आखिरकार गलत कौन है ? या केवल इसी विवाद बनाया जा रहा है ? इस पूरे विवाद पर आपकी क्या राय है अपनी राय कमेंट करके कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here