नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। पाकिस्तान में एक और भारत विरोधी की हत्या की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज है। तमाम सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि आईएसआई के एजेंट मुल्ला बाहौर उर्फ होर्मुज उर्फ महद उर्फ अब्दुल लतीफ को कुछ अज्ञात लोगों ने बलोचिस्तान के केच इलाके में गोली मारकर हत्या (Terrorist Mullah Bahaur Shot Dead in Pakistan) कर दी है। अगर आपको नहीं मालूम की मुल्ला बाहौर कौन है? तो आपको बता दे की उसने ही ईरान से कुलभूषण जाधव को अगवा किया था और फिर उसे आईएसआई को सौंपा था।
Terrorist Mullah Bahaur Shot Dead in Pakistan
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को भारत का जासूस बताया था और फिर उन्हें पाकिस्तान में जेल में रखा था। कुलभूषण जाधव बिजनेस करते थे और भारतीय नौसेना से रिटायर थे। कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान के कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ में भारत ने हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में दस्तक दी थी। वहां से कुल भूषण यादव की मौत रोक लगाई गई थी, और अब भी कुलभूषण जाधव पाकिस्तान के जेल में बंद है।
पाकिस्तान में एक और भारत विरोधी की हत्या, कौन था मुल्ला बाहौर?
आपको बता देंगे लगातार भारत विरोधियों के अध्याय हो रही है, भले ही पाकिस्तान हो या फिर कनाडा। इसी महीने कराची में कैसर फारुख नाम के आतंकवादी की अज्ञात हम लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सितंबर में लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद के दाहिने हाथ अबु कासिम को पीओके के रावलकोट में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया था, और अब आईएसआई के एजेंट मुल्ला बाहौर उर्फ होर्मुज उर्फ महद उर्फ अब्दुल लतीफ की अज्ञात हम लोगों ने हत्या कर दी है।
भारत विरोधियों का लगातार हो रहा है खात्मा
खालिस्तान कमांडो फोर्स का खतरनाक आतंकी और भारत का सबसे चाहने वाला अपराधी परमजीत सिंह पंजवड़ को पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने गोलियों से मार दिया था। इसके अलावा, पाकिस्तान में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष आतंकी बशीर मीर, जिनका असली नाम इम्तियाज आलम था, और जैश-e-Mohammed के खौफनाक आतंकी जहूर मिस्त्री की भी हत्या की गई थी। जहूर मिस्त्री ने कंधार विमान अपहरण कांड में भी भाग लिया था। इसके अलावा, कनाडा में भी भारत के खिलाफ आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और अन्य कुछ आतंकी भी मारे गए हैं। इन सभी मामलों में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। निज्जर की हत्या के मामले में, कनाडा और भारत के संबंध भी खराब हो गए हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।