नमस्कार दोस्तों, कहने को तो भारत तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद आज भी हमें देश गांव से ऐसी खबरे सुनने को मिलती है, जो मानवता को शर्मसार कर देती है। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश बस्ती गांव से आया है। जहां पर भरी पंचायत में एक दलित प्रेमी जोड़े को बुरी तरह से अपमानित किया गया। गांव की पंचायत ने इन प्रेमी जोड़ों को इस प्रकार की सजा दिया जमाना तो को पूरी तरह से शर्मसार करती है, बिरादरी की पंचायत में हुए फैसले के बाद एक नाबालिग प्रेमी जोड़े के मुंह पर कालिख पोतने के बाद उन्हें जूते व चप्पलों की माला पहनाई गई, और यही नहीं बल्कि उन्हें पुरे गांव में इसी तरह घुमाया गया और अपमानित किया गया। इस पूरी घटना की फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया।
Teenage Couple Shamed Publicly By Villagers UP Basti News in Hindi
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मामले में सख्त कार्रवाई का दिशा निर्देश दिए है। यूपी पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गौर थाना क्षेत्र के गांव में एक ही बिरादरी के लड़के व लड़की के बीच अच्छी दोस्ती थी, और दोनों एक दूसरे को पसंद किया करते है, लेकिन बीते 2 दिन पहले दोनों को एक दूसरे से मिलते हुए देख लिया गया, जिसके बाद बिरादरी के लोगों को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और पंचायत बिठा दी गई।
प्रेमी जोड़े के मुंह पर कालिख पोती, चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया
पंचायत ने लड़का और लड़की की बात ना सुनते हुए, एक ऐसी सजा का ऐलान कर दिया जो मानवता को शर्मसार करती है। पंचायत ने फैसला लिया कि दोनों के मुंह पर कालिख पोती जाएगी, और उसके बाद उन्हें चप्पलों की माला पहना कर गांव में घुमाया जाएगा। लोगों का कहना है कि दोनों के साथ में मारपीट भी की गई।
डीएसपी शेष मणि उपाध्याय ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने मीडिया में आने के बाद काफी तेजी पकड़ ली है, जिसके चलते काफी आलोचना की जा रही है। सवाल यह खड़ा होता है कि 21वीं सदी होने के बावजूद हमें गांव से इस प्रकार की वारदातें देखने को मिल जाती है, जो की बेहद अपमानजनक है। आपका इस खबर पर क्या कहना है ? हमे कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।