हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं TECNO कंपनी के एक लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में, कोरोना महामारी के कारण वैसे कई बड़े उद्योगों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है, लेकिन वही मोबाइल इंडस्ट्री की बात करे तो कोरोना काल में फोन की बिक्री में ज्यादा कुछ गिरावट देखने को नहीं मिली है। क्योंकि लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन क्लासेज को काफी अधिक बढ़ावा मिला है, जिसके चलते हैं पेरेंट्स को अपने बच्चों को स्मार्टफोन देना पड़ा,यही कारण रहा की फ़ोन की बिक्री काफी अधिक हुई है। अब पूरी दुनिया डिजिटलाइजेशन की और बढ़ रही है, और इस दौर में एक अच्छे स्मार्टफोन का चयन करना काफी महत्व हो जाता है। आज हम एक ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताने में वाले है, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
OnePlus 8T Smartphone Review in Hindi: कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हुई !
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TECNO कंपनी ने एक गेम चेंजर मोबाइल लॉन्च किया है, जी हां हम बात कर रहे है TECNO SPARK-6 AIR स्मार्टफोन के बारे में, इस स्मार्टफोन की कीमत हो या फिर स्पेसिफिकेशन सभी मापदंडों पर यह स्मार्टफोन खड़ा उतरता है। इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी डिस्प्ले स्कूल मिलने वाली है, दमदार बैटरी और शानदार पिक्चर क्वालिटी इत्यादि सुविधाएं आपको इस फोन में मिल रही है। कुल मिलाकर देखा जाए तो TECNO SPARK-6 AIR स्मार्टफोन आपके लिए एक सही विकल्प बन सकता है।
Infinix Note 7 Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स और कीमत की जानकारी
TECNO SPARK-6 AIR स्मार्टफोन दमदार बैटरी
कोरोनावायरस महामारी ने वैसे तो लोगों को काफी कुछ सिखा दिया है, और इससे कई बदलवाव भी हमे देखने को मिले है। लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लासेस और ऑफिस मीटिंग स्मार्टफोन के माध्यम से ली जा रही है, जिसके चलते स्मार्टफोन में बैटरी की खपत काफी अधिक हो रही है।TECNO SPARK-6 AIR स्मार्टफोन स्मार्टफोन में आपको 6000 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है, कंपनी का दावा है कि 30 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम यह स्मार्टफोन देता है। आपको सुनकर विश्वास ना हो लेकिन SPARK-6 Air (3GB + 64GB) की बैटरी लगातार 4 दिन तक चल सकती है, और 716 घंटे का स्टैंडबाय, 37 घंटे की कॉलिंग, 21 घंटे का इंटरनेट और वाईफाई, 134 घंटे की म्यूजिक, 19 घंटे का गेम और 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक इत्यादि, अब आप अनुमान लगा सकती है कि इस का बैटरी बैकअप कितना शानदार है। इस दमदार बैटरी बैकअप के साथ आपको बार-बार फोन को चार्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली।
TECNO SPARK-6 AIR स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
TECNO SPARK-6 AIR स्मार्टफोन में आपको 7 इंच का डॉट नॉच HD+ डिस्प्ले मिलने वाली है, 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज, फोन की स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।Helio A25, ऑक्टा कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए आपको इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलने वाला है, जो ट्रिपल रियर AI कैमरा के साथ मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ड्यूल फ्रंट फ्लैश के साथ इसका 8 MP AI सेल्फी कैमरा होने वाला है। टेक न्यूज और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Poco M2 Smartphone Review in Hindi: लॉन्चिंग इवेंट डेट स्पेसिफिकेशन फीचर कीमत