देखे: किसका टैरिफ प्लान है आपके लिए बेहतर – जियो, एयरटेल, वोडाफोन या आईडिया :- रिलायंस कंपनी का जिओ आने के बाद तो बाकि सभी टेलीकॉम कंपनी का जिन मुश्किल हो गया है। अब फिर से रिलायंस ने एक और झटका देते हुए एलान किया है कि जिओ की मेम्बरशिप को लेकर। जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 1 मार्च से शुरु हो चुका है।
इसके साथ ही जियो अब फ्री नहीं रहेगा। लेकिन कंपनी ने अपने यूजर्स को बांधे रखने के लिए मेंबरशिप प्लान में दावा किया है इस कीमत के बावजूद कंपनी का ये प्लान बाजार में बाकी टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान से सस्ता है.
इसी बीच एयरटेल ने मंगलवार को दो नए बेहद सस्ते टैरिफ प्लान उतारे. जिसमें 145 रुपये में कंपनी 14 जीबी डेटा दे रहा है. आज हम आपके लिए लाए हैं एयरटेल-जियो-वोडाफोन-आईडिया के प्लान के बीच क्विक कंपेरिजन. जिसे देख कर आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन सी कंपनी का प्लान आपके लिए फायदेमंद होगा।
निचे देखे जिओ के साथ बाकी सभी कंपनियो के टैरिफ प्लान:
जियो Vs एयरटेल
कीमत- 303 रुपये कीमत- 145 रुपये
डेटा- 30 जीबी (4G) डेटा- 14 जीबी
कॉल- फ्री STD/लोकल कॉल कॉल- फ्री STD/लोकल कॉल (एयरटेल-टू-एयरटेल)
वैलिडिटी- 30 दिन वैलिडिटी- 30 दिन
………………………………………………………………………………………………………
जियो Vs वोडाफोन
कीमत- 303 रुपये कीमत- 349 रुपये
डेटा- 30 जीबी (4G) डेटा- 1 जीबी डेटा(4G)
कॉल- फ्री STD/लोकल कॉल ,रोमिंग फ्री कॉल- फ्री STD/लोकल कॉल किसी भी नेटवर्क पर
वैलिडिटी- 30 दिन वैलिडिटी- 28 दिन
………………………………………………………………………………………………………
जियो Vs आइडिया
कीमत- 303 रुपये कीमत- 348 रुपये
डेटा- 30 जीबी (4G) डेटा- 1 जीबी (4G)
कॉल- फ्री STD/लोकल कॉल कॉल- फ्री STD/लोकल कॉल
वैलिडिटी- 30 दिन वैलिडिटी- 28 दिन