Home सुर्खियां Tamilnadu Liquor Incident News: राज्यपाल ने जहरीली शराब त्रासदी पर मांगी रिपोर्ट,...

Tamilnadu Liquor Incident News: राज्यपाल ने जहरीली शराब त्रासदी पर मांगी रिपोर्ट, 21 लोगों ने तोड़ा दम!

नमस्कार दोस्तों, तमिलनाडु से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने राज्य में जहरीली शराब त्रासदी पर प्रदेश सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है, इस पूरे घटनाक्रम में जहरीली शराब पीने के कारण 21 लोगों की जान चली गई थी, यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। जानकारी के मुताबिक रवि ने तमिलनाडु सरकार से जहरीली शराब के जब्त नमूनों की फॉरेंसिक रिपोर्ट और 21 लोगों की मृत्यु का कारण जानना चाहा है।

Who Was BJP MP Ratan Lal Kataria Death News: मोदी के बेहद करीबी रतन लाल कटारिया का 71 वर्ष की आयु में निधन!

Tamilnadu Liquor Incident News | Tamil Nadu Governor Seeks Report on Spurious Liquor Tragedy | राज्यपाल ने जहरीली शराब त्रासदी पर मांगी रिपोर्ट, 21 लोगों ने तोड़ा दम!

Tamilnadu Liquor Incident News

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्यपाल ने मंगलवार को पुलिस की ओर से दिए गए इस बयान के बाद यह कदम उठाया है, जिसमे कहा गया है की जहरीली शराब को बनाने के लिए पुडुचेरी से खरीदे गए जैविक रसायन मेथेनॉल का प्रयोग किया गया था, इसी जहरीली शराब के कारण 21 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी।

राज्यपाल ने जहरीली शराब त्रासदी पर मांगी रिपोर्ट, 21 लोगों ने तोड़ा दम!

शुरुआती जांच में सामने आया है कि तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने के कारण मृत्यु हुई 21 लोगों में से 13 विल्लुपुरम के मरक्कानम स्थित एकियारकुप्पम के निवासी थे, जो पुडुचेरी की सीमा से सटा हुआ है, जबकि 8 लोग चेंगलपट्टू के रहने वाले थे।

किन लोगो की हुई ग्रिफ्तारी?

बुधवार को विल्लुपुरम पुलिस ने तमिलनाडु में स्थानीय विक्रेताओं को मेथेनॉल की आपूर्ति करने के आरोप में पुडुचेरी के एलुमलाई और बरकतुल्ला को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एक अन्य व्यक्ति भी चेन्नई से पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक की पहचान इलैया नंबी के रूप में की गई है। इलैया नंबी एक चेन्नई की रासायनिक कंपनी के मालिक हैं।

अनुसार आरोप, इलैया नंबी ने एलुमलाई और बरकतुल्ला को 66,000 रुपये की कीमत पर 1,200 लीटर मेथेनॉल बेचा था। इस मामले में विजी नामक एक व्यक्ति ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसने इस रसायन को दोनों जगहों पर पहुंचाने में सहायता की। पुलिस ने विजी को भी गिरफ्तार कर लिया है।यह मामला मेथेनॉल की अवैध व्यापार की एक मामला है, जो कि काफी चिंता का विषय है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here