नमस्कार दोस्तों, इंडिया सोशल मीडिया पर एक मामला काफी चर्चा में है, ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी (Swiggy) पर ऑर्डर के बाद डिलीवरी ब्वॉय को लेकर दिया गया एक मैसेज इंटरनेट पर दो विचारधारा और लोगों के बीच में बहस शुरू हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्विगी पर ऑर्डर के बाद कस्टमर ने एक यूजर ने ऐसी डिमांड की जो चर्चा का विषय बना हुआ है, यूजर ने लिखा “डिलीवरी के लिए मुस्लिम शख्स ना भेजें” इस डिमांड का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस पर अभी तक स्विगी की ओर से बयान नहीं आया है। तो चलिए जानते है लोगो का कुछ कुछ कहना है ?
Swiggy Customer Controversy in Hyderabad News in Hindi
‘मुस्लिम डिलीवरी पर्सन नहीं चाहिए’ लिखा हुआ जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हमे जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक वर्कर्स के एक ऑर्गनाइजेशन केप्रमुख शेख सलाउद्दीन ने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, और इस युवक ने स्विगी कंपनी से इस युवक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। तो चलिए अब लोगो के भी कमेंट पढ़ते है और जानते है लोगो का इस पर क्या कुछ कहना है ?
लोगो ने किये कुछ ऐसे कमेंट!
मशहूर न्यूज़ चैनल आज तक के एक एंकर शुभंकर मिश्रा ने एक वीडियो बनाया है, और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर लोगो ने काफी कमेंट किये है तो चलिए पढ़ते है। jayprakashh_yadav नाम के एक यूजर ने लिखा “कुछ गलत नहीं किया”, manish_prajapat_i ने लिखा “Sahi baat bolne me himmat honi chahiye 🔥 bande me dam h” black_heart____7777 ने लिखा “Jab dharm pooch kr maara jaa raha h hinduo ko is bharat desh main bo kya h 🙄 bikul sahi kiya usne 👍” कमेंट देखने के बाद ऐसा लगा कि अधिकतर लोग इस मामले को सही ठहरा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसकी आलोचना करते हुए भी दिखाई दिए।
View this post on Instagram
आपको क्या लगता है स्विगी (Swiggy) पर यूजर ने जो कमेंट किया है, वह सही किया ? आप सहमत है या फिर नहीं कमेंट करके जरुर बताये। लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे की यह पहला मामला नहीं जब इस तरह किसी मुस्लिम युवक को नकारा गया हो पहले भी कई बार इस प्रकार के मामले सामने आ चुके है। ऐसी ही वायरल खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।