Home सुर्खियां Suspected Boat in Raigad Harihareshwar Beach Maharashtra | संदिग्ध नाव पर AK...

Suspected Boat in Raigad Harihareshwar Beach Maharashtra | संदिग्ध नाव पर AK 47, राइफलें और कुछ कारतूस मिले!

नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट (रायगढ़ जिला) पर समुद्र में संदिग्ध नाव मिलने से सुरक्षा एजेंसी के बिच हड़कंप मच गया है, अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक नाव पर AK 47, राइफलें और कुछ कारतूस मिले हैं, यही नहीं नाव में विस्फोटक भी मिले है जो की बेहद चिंता का विषय है। इस घटना के सामने आने के बाद सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए  पूरे रायगढ़ जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है, महाराष्ट्र पुलिस ने नाव समेत सभी हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है, वही दूसरी और मुंबई एटीएस की टीम भी जांच के लिए रायगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है।

Escalator Accident in Hyderabad Mall News in Hindi | हैदराबाद मॉल में चलती एस्केलेटर से फिसले 10 बच्चे, 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल!

Suspected Boat in Raigad Harihareshwar Beach Maharashtra Breaking News in Hindi, महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट (रायगढ़ जिला) पर मिली संदिग्ध नाव | Boat With AK-47s Found Near Maharashtra

Suspected Boat in Raigad Harihareshwar Beach Maharashtra News in Hindi

स्थानीय पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, एक संदिग्ध नाव हरिहरेश्वर बीच पर मिली है, उसके अलावा भरदखोल में एक लाइफ बोट भी मिली है, दोनों पर ही कोई व्यक्ति नहीं मिला है। पुलिस को जैसे ही इस घटना की सुचना मिली पुलिस ने तुरंत इसकी सुचना कोस्ट गार्ड और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को दी, पुलिस की और से सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे है। पुलिस ने नाव और नाव में मौजूद सभी चीजों को अपने कब्जे में ले लिया है, यह नाव पुलिस को समुद्र के किनारे मिली है, वही पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है की आखिरकार यह नाव कहां से आई और इसमें कौन लोग सवार थे, इसके लिए पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जहां पर ये नाव मिली है, वह जगह मुंबई से 200 किमी और पुणे से 170 किमी दूर है।

महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट (रायगढ़ जिला) पर मिली संदिग्ध नाव

रायगढ़ के एसपी अशोक धुधे ने हरिहरेश्वर तट पर नाव में  AK 47, राइफलें और कुछ कारतूस मिलने की पुष्टि है। इसके अलावा अभी कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। उनका यही कहना है की अभी जांच चल रही है और जांच के बाद ही कुछ बताया जायेगा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नाव ऑस्ट्रेलियन है, और इस पर कुछ लोग भी सवार थे।  हालांकि, इन लोगों ने कोस्ट गार्ड को हरिहरेश्वर तट पर आने की भी सूचना नहीं दी। अब यह लोग कहा है और कहा नहीं इसकी कोई भी जानकारी नहीं है जो की बेहद चिंता का विषय है।

26/11 जैसे हमले की साजिश?

जैसा की आप सभी को मालूम है समुद्र के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ की संभावना हमेशा बनी रहती है, इससे पहले 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था, उस समय समुद्र के रास्ते ही लश्कर के 10 आतंकी पाकिस्तान से भारत में आए थे। समुद्र तट पर नाव छोड़ने के बाद आतंकियों ने अलग अलग जगहों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमे 160 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here