नमस्कार दोस्तों, गुजरात से सामूहिक आत्महत्या (Surat Mass Suicide) का मामला सामने आया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पालनपुर पाटिया इलाके में एक ही परिवार के 7 लोगो ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। शुरूआती जांच में सामने आया है परिवार के सभी लोगो ने जहर खाया था। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। ध्यान देने वाली बात यह है की इस सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं था लेकिन कुछ व्यक्तियों से जुड़े वित्तीय लेनदेन का संकेत दिया गया था। कहा जा रहा है कि एक परिवार ने फर्नीचर व्यवसाय से जुड़े लोगों को पैसे उधार दिए थे, जो वापस करने में असमर्थ रहे, जिसके कारण परिवार के प्रमुख ने यह कदम उठाया।
Surat Mass Suicide Case News
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सामूहिक आत्महत्या की यह दुखद घटना सूरत के पालनपुर पाटिया इलाके में सिद्धेश्वर अपार्टमेंट, बिल्डिंग सी-2 में सामने आई है। पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार परिवार के मुखिया मनीष सोलंकी ने फांसी लगाकर अपनी जान देने से पहले अपने माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों को जहर दे दिया था। सामूहिक आत्महत्या करने वाले परिवार में छोटे छोटे बच्चे भी शामिल थे। मनीष सोलंकी आर्थिक मंदी गुजर रहे थे यह स्थानीय लोगों को मालूम था। क्योंकि वह फर्नीचर व्यवसाय से जुड़े थे और उन पर महत्वपूर्ण व्यावसायिक दायित्व थे।
The 'Burari Case' in Surat?
A similar incident, like 'Burari Case' from Delhi, has come to light in Surat from Siddheshwar apartment in Palanpur Jakatnaka area. The Solanki family living in the apartment committed mass suicide. #surat #oursuratcity #news #newsupdate pic.twitter.com/IY7RZefBuP
— Our Surat (@oursuratcity) October 28, 2023
एक ही परिवार के 7 लोगो ने की आत्महत्या, कारण जान उड़ जाएंगे होश!
सोलंकी परिवार की आत्महत्या की खबर सामने आने के बाद रिश्तेदार मौके पर पहुंचे, रिश्तेदारों में जो मंजर देखा, उसे देख उनके होश उड़ गए। रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है। साथ ही स्थानीय लोगो के बिच इस घटना के बाद डर का माहौल है। स्तानिये लोगो द्वारा आशंका जताई जा रही है कि मनीष सोलंकी ने कुछ लोगों से पैसे वसूलने की कोशिश की थी, और जब वह कामयाब नहीं हुई, तो परिवार ने अपने जीवन को समाप्त करने का निर्णय लिया।देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।