नमस्कार दोस्तों हर बार की तरह एक बार फिर से एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हम बात कर रहे हैं सुंदर राम मास्टर के डेथ न्यूज़ (Sundaram Master Death News) के बारे में। सुंदर राम मास्टर (Sundaram Master) पेशे से एक स्टेज एक्टर डायरेक्टर और नॉवेलिस्ट है। कुछ लोगों ने इनके मौत का कारण भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
Sundaram Master Death News
लेकिन सवाल यह उठता है कि वाकई में सुंदर राम मास्टर मर चुके हैं या फिर जिंदा है। इस बात से जुड़ी पूरी कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें वायरल होती रहती है लेकिन हर एक खबर सच्ची नहीं होती।
सुंदर राम इंडियन तेलगु एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक जाने-माने शख्स हैं। काफी सारे लोगो ने तेलुगु इंडस्ट्री को एक बार फिर से जिंदा रखने के लिए इनकी तारीफ करि है। बताना चाहते हैं कि सुंदर राम जाने माने डांसर एक्टर कोरियोग्राफर प्रभु देवा के पिता है। प्रभु देवा के लिए उनके पिता हमेशा से आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करते हैं।
Dolly Gayatri Death | Dolly D Cruze की मौत का कारण Youtuber कार दुर्घटना CCTV फुटेज वीडियो!
Sundaram Master Death Reason – How Did He Die?
सुंदर राम मास्टर के डेथ की न्यूज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि यह कोरियोग्राफर अभी भी जिंदा है। इनके मौत से जुड़े जो सवाल उठ रहे हैं उनका कोई इस समय पर मतलब नही बनता है। एक अनजान ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है कि मंगलवार को हार्ट अटैक की वजह से इनकी मौत हो गई।
इस पोस्ट की वजह से काफी सारी वेबसाइट पर इनके मौत के शोक संदेश पोस्ट कर दिए गए हैं। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि यह खबर पूरी तरह से नकली है। काफी सारे तेलुगु यूज़र्स ने इस पोस्ट के खिलाफ आवाज उठाई है और अपना गुस्सा जाहिर किया है। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि सुंदर राम आज भी जिंदा है और स्वस्थ है।
Sundaram Master Wiki, Bio, Age And Family Details in Hindi
Sundaram Master की उम्र आज 83 साल की है और अपने परिवार के साथ भी पुराने दिन बिता रहे हैं। इनका जन्म 31 October 1938 को मैसूर छेत्र में हुआ था। बताना चाहते हैं कि सुंदर राम 3 बेटो के पिता है Prabhu Deva, Raju Sundaram और Nagendra Prasad के पिता है।
इनके सभी बेटे पिता के दिखाए गए रास्ते पर चल रहे हैं और कॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम बना रहे हैं। इनके बेटे प्रभु देवा का नाम आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी ज्यादा मशहूर है। विकिपीडिया के अनुसार सुंदर राम मास्टर साउथ इंडियन सिनेमा में एक अच्छे डांसर और कोरियोग्राफर है। इससे पहले ये चेन्नई में Chandamama Press में 40 रुपये महीने पर काम किया करते थे। 1962 के Konjum Salangai. से करिअर की शुरुआत की थी।