नमस्कार दोस्तों, जानवरों द्वारा इंसानों पर हमला करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की केरल में आवारा कुत्ता का आतंक काफी बढ़ चूका है, जैसा कि आप सभी को मालूम बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आई जिसमें पालतू कुत्तों द्वारा इंसानों को बुरी तरह से जख्मी किया गया है। लेकिन अब जो मामला निकल कर सामने आया है वह केरल के कोझीकोड के एक गांव का है, जहा साइकिल पर सवार एक लड़के पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। साइकिल पर सवार एक बच्चा जैसे ही गली में घुसता है कुत्ता उस पर हमला कर देता है।
Stray Dog Attack On Class 7 Student in Kozhikode Kerala News in Hindi
केवल केरल में है यह बल्कि भारत के कई अलग-अलग राज्यों में आवारा कुत्ते परेशानी बनते जा रहे हैं, अब कोझिकोड के ऐसी ही एक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस बच्चे पर हमला किया गया है वह सातवीं कक्षा में पढ़ता है, बच्चे का नाम नूरास है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आवारा कुत्ता अचानक साइकिल चला रहे हैं बच्चे पंजा मारता है, और वह जमीन पर गिर जाता है, और बच्चे के कई जगह काट लेता है, काफी मुश्किल से बच्चे को छोड़ता है।
Stray Dog attack in Kerala… Stray feeding lobby must be happy for this…
Stray dogs are not endangered species for any one to protect them…. https://t.co/sejF3PI4lf
— Indu Makkal Katchi (Offl) 🇮🇳 (@Indumakalktchi) September 12, 2022
अभी जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र नूरस के हाथ और पैर पर गंभीर चोट आई है, जबकि छठी कक्षा के छात्र वैगा की जांघ के पिछले हिस्से में गहरा घाव आया है। बच्चे को बचाने वाले युवक को भी आवारा कुत्ते ने जख्मी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार दोपहर के समय की है।
यह घटना उस समय आई है जब पूरे देश से पालतू और आवारा कुत्तों द्वारा हमने करने की घटनाएं सामने आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार दोपहर करीब तीन बजे बेपोर के पास एक ही कुत्ते ने तीन बच्चों समेत चार लोगों पर हमला किया है। केरल में केवल रविवार को आवारा कुत्तों द्वारा छह लोगों पर हमला किया गया है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए सरकार को क्या कदम उठाना चाहिए? कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे जुड़े रहे।
@ghaziabadpolice @noidapolice
Dear Ghaziabad Police, In recent pet dog attack upon a child, one of your officers has tweeted that FIR should be lodged in cases of stray dogs attack upon administrative bodies for neglecting their duties.
Kindly have the CCTV footage and help pic.twitter.com/y299qBwJlK— 9911467671 (@Q3cbu6IjQPnFvj4) September 7, 2022