नमस्कार दोस्तो, मिली खबर के मुताबिक मशहूर गायक एडवा बशीर का निधन हो गया है। बताया जा रहा है जब वह लाइव प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान सीने में दर्द उठा और वह वही गिर गए। उन्हें तुरंत ही पास के अस्पताल में जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। उनकी इस मृत्यु से उनके फैंस में दुख की लहर छा गई। वह पर मौजूद लोग सभी आशचर्यचकित रह गए। आज हम आपको इस लेख में उनके जीवन से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे है, साथ ही आपको उनकी मौत कैसे हुई इसकी भी जानकारी मिलने वाली है।
Singer Edava Basheer Death News
खबर मिली है की वयोवृद्ध गायक एडवा बशीर जब शनिवार को केरल अलाप्पुझा में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे, ऐसी दौरान वह अचानक मंच पर गिर गए। जिसके बाद बिना समय गवाएं उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। एडवा बशीर ब्लू डायमंड ऑर्केस्ट्रा के स्वर्ण जयंती समारोह में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। वह उस समय केजे येसुदास का बहुचर्चित हिंदी गाना ‘माना हो तुम’ गा रहे थे, उसी दौरान वह मंच पर गिर पड़े। एडवा बशीर 78 वर्ष के थे। उनके अचनाक इस तरह गिरते ही वहां लाइव कॉन्सर्ट में मौजूद लोग परेशान हो गए, और उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे।
एडवा बशीर ( Edava Basheer) का परिचय
मलयालम के मशहूर गायक एडवा बशीर (Edava Basheer) का जन्म 2 दिसंबर 1943, में केरल के कोल्ल्म में हुआ था और उनका निधन 28 मई 2022 को हो गया । एडवा बशीर के पिता का नाम अब्दुल अजीज था। उन्हें मलयालम संगीत इंडस्ट्री का स्टेज शो सर्किट के रूप में ख्याति मिली हुई थी। उन्होंने 1972 में ‘स्वाति थिरुनल संगीत अकादमी’ से संगीत में डिग्री हासिल किया। वह अपने मंच प्रदर्शन के लिए काफी ज्यादा चर्चित थे।
एडवा बशीर (Edava Basheer) का संगीत करियर
एडवा बशीर ने केजे जॉय संगीत के निर्देशन में अपना पहला गाना “रघु वंशम” रिलीज़ किया। इसके बाद उन्होंने वाणी जयराम के साथ मिलकर फिल्म “मुक्कुवने स्नेचिचा बूथम” के लिए “अज़िथिरा मलकल अज़हकिंते मलाकल” गाना गाया। 1978 में उन्होंने एटी उमर के निर्देशन में एस जानकल के साथ ‘वेन्नावयिक्कुमेन वायरलथम्पाइल’ गण पेश किया।एडवा बशीर ऑल केरल म्यूज़िशियंस एंड टेक्नीशियन वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके है। इस संगीत सफर के दौरान उनके कई सरे फैंस बन गए, फैंस को उनके इस देहांत पर बहुत दुखी कर दिया। सभी यही पप्रार्थना कर भगवान इस पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करे।