नमस्कार दोस्तों पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक पंजाबी गायक सिद्धू मुझसे वाला हत्याकांड के शूटर के साथ पुलिस का मुठभेड़ चल रहा है। खबर के मुताबिक पंजाब में गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और उसके साथी मन्नू कूसा को पुलिस ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर के चिचा भनका गांव घेर लिया जिसके बाद पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बिच मुठभेड़ शुरू हो गई। साथ ही आपको में पुनजब पुलिस ने तीन जवान घायल भी हो गए है।
Sidhu Moose Wala Murder Case Encounter News in Hindi
पंजाब के अमृतसर में पंजाबी के मशहूर गायक सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के शूटर के साथ पुलिस की मुठभेड़ कई घंटों से जारी है। इस मुठभेड़ में पंजाब पुलिस के 3 जवान जख्मी भी हो गए हैं। अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र में अटारी बॉर्डर के पास चिचा भनका गांव में गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और उसके साथी मनप्रीत कूसा को पंजाब पुलिस ने घेर लिया जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी मिल रही है की वहां पर 6 से 7बदमाश छिपे हुए हैं आपको बता दें यह मुठभेड़ पिछले कई घंटों से जारी है।
#WATCH | Encounter ensuing between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab pic.twitter.com/7UA0gEL23z
— ANI (@ANI) July 20, 2022
जगरूप सिंह रूपा की मुठभेड़ में मौत
पंजाब पुलिस और सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड के शूटर के बीच पिछले कई घंटों से जारी मुठभेड़ में पुलिस ने जगरूप सिंह रूपा को मार गिराया है लेकिन इसके साथ ही इसमें 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है। इस मुठभेड़ में रूपा के दूसरे साथी को भी गोली लगी है। अभी तक जारी इस मतभेद में 2 स्थानीय लोगो को भी गोली लगने की खबर सामने आई है।
मुख्य साजिशकर्ता पहले ही भाग चूका है विदेश
इससे पहले महीने की शुरुआत करें दिल्ली पुलिस की तरफ से खुलासा किया गया था कि सिद्दू मूसे वाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता करीब 1 महीने पहले ही देखते फरार हो चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नहीं बताया कि सचिन विश्नोई हत्याकांड के साजिशकर्त्ता में से एक है। उन्होंने यह भी बताया कि सचिन और बराड़ ने मिलकर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी योजना बनाई थी।
29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
आपको बता दें कि 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में स्थित जवाहरके गांव के पास सिद्दू मूसे वाला को गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी थी इसके बाद कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी।