नमस्कार दोस्तों, शिमला से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की शिमला में बुधवार को एक बस के खाई में गिरने से 20 यात्री घायल हो गये और 2 यात्री बस में फस चुके हैं, अभी तक इस हादसे में किसी जान गई है ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शिमला में हुए इस हादसे की जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने मीडिया के साथ साझा की है।
Shimla Breaking News in Hindi
शिमला जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीईओसी) के अनुसार, शिमला में हुई यह दुर्घटना दोपहर के तकरीबन 2:15 मिंट पर हुई है, अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक यह दर्दनाक हादसा शिमला के हीरा नगर क्षेत्र में हुआ है, अभी तक हादसे का सही कारण पता नहीं चल पाया है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, जिस दौरान यह हदसा हुआ उसमें बस में कुल 25 यात्री सवार थे, इस दर्दनाक हादसे में 20 से 23 यात्री घायल हो गए और 2 यात्री बस में ही फंस चुके हैं, जिन्हे निकलने के लिए ऑपरेशन चलाया गया है।
इस घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंच गए थे, स्थानीय लोगो और पुलिस की सहायता से दमकल विभाग की टीम ने बस में फंसे 2 यात्रियों को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया, जो अभी भी जारी है।
शिमला में बस खाई में गिरी, 20 से अधिक यात्री घायल, दो यात्री अंदर फंसे
शिमला में बुधवार को एक बस के खाई में गिरने से 20 यात्री जो हादसे में घायल हुए उन्हें इलाज के लिए नारी की अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी तक इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर सामने नहीं आई है, और न ही आपसे का सही कारण पता चल पाया है, अभी फिलहाल यही माना जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण यह हदसा हुआ होगा। लेकिन अभी रिपोर्ट के सामने आने बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
हाल ही में इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आ चुकी है, हिमाचल, कश्मीर, शिमला, उत्तराखंड अन्य राज्यों से इस प्रकार की घटनाएं सामने आई है जिसमें अब तक कई लोग जान गवा चुके हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सरकार की ओर से भी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहां गया है, क्योंकि मानसून के समय में इस प्रकार की घटनाओं में काफी वृद्धि होती है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।