नमस्कार दोस्तों, मथुरा के वृंदावन से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari temple) में भगदड़ की घटना के बाद भीड़ प्रबंधन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मंदिर समिति के एक पूर्व अध्यक्ष ने किसी खुली जगह में बड़े नये मंदिर का निर्माण कर विग्रह को उसमें स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है।
Banke Bihari Quotes Shayari Status Images in Hindi | बांके बिहारी पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
Shift Banke Bihari Temple Latest Update News in Hindi
वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari temple) प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष महेश पाठक ने रविवार को यहां कहा कि आगे भविष्य में इस प्रकार की घटना फिर दोबारा ना हो, और बांके बिहारी के मंदिर में भगदड़ जैसी घटना को रोकने के लिए सरकार को 50 से 100 एकड़ जमीन अधिग्रहीत करके उस जगह पर बांके बिहारी मंदिर के धन से एक विशाल मंदिर का निर्माण करना चाहिए।
बांके बिहारी मंदिर को दूसरी जगह सिफ्ट करने का सुझाव?
महेश पाठक का कहना है कि बांके बिहारी के मंदिर में मौजूद बांके बिहारी की मूर्ति का किसी नए स्थान पर प्राण प्रतिष्ठित करने में कोई हर्ज नहीं है। पुजारियों, दुकानदारों, माला विक्रेताओ, मिठाईवाला, पार्किंग इत्यादि की व्यवस्था भी नए स्थान पर की जा सकती है। इसी के साथ उन्होंने दूसरे विकल्प भी दिया है की मौजूदा मंदिर का ही पुनरुद्धार किया जाए और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह यहां भी आसपास की दुकानों को किसी दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए।
नवनीत सिंह चहल ने पुजारियों से की बातचीत
जैसा की आप सभी को मालूम है जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने के कारण 2 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी, लगभग 40 लोग घायल हुए थे। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन पर भी कई सवाल उठाए जाने लगे। अब जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बांके बिहारी मंदिर और उसके आसपास की गलियों का वर्चुअल माध्यम से सर्वे किया और मंदिर की व्यवस्थाओं में और सुधार के लिए बांके बिहारी मंदिर के पुजारियों से बातचीत की। अब यह देखना होगा कि सरकार और मंदिर कमेटी क्या फैसला लेती है? देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।