नमस्कार दोस्तो, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में स्थित शिब्ली पीजी कॉलेज के अध्यक्ष अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी की वजह उसके द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान की वजह से हुआ। रहमान ने 80 करोड़ लोगो को पैर की नोक पर रखने की बात आपत्तिजनक बयान भी दिए। यह बयान उसने मोहम्मद जुबेर के द्वारा बड़काए जाने के बाद बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में चल रहे अभियान के दौरान दिया।
Shibli College President Abdul Rahman Arrested
अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस से रविवार यानि 29 मई को की। सोशल मीडिया रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है की अब्दुल रहमान के आस-पास लोग हाथ में पोस्टर लिए खड़े है, उसी समय रहमान उस भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहता है, ” लोग यहाँ खड़े हैं उनसे अपील है कि मुसलमान का कोई भी मसला हो और खास कर नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कोई मसला हो तो हमें डंके की चोट पर खड़े होना है। मैं तो कहता हूँ कि ये 80 करोड़ हों, 80 हजार हों या 80 अरब हों। अगर मोहम्मद की बात आ गई तो मैं 80 अरब को अपने पैर की नोक पर रखता हूँ।” रहमान के इस बयान के बाद वह मौजूद भीड़ ने भी उसका समर्थन करते हुए ‘नारा ए तकबीर, अल्लाह हु अकबर’ का नैरा लगाने लगे।
#थाना_कोतवाली: शिब्ली कॉलेज में भड़काऊ भाषण देने वाला अब्दुल रहमान गिरफ्तार, अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत, के संबंध में #Spcityazh का आधिकारिक वक्तव्य।#UPPolice @adgzonevaranasi @digazamgarh @News18UP @112UttarPradesh @bourne2lead pic.twitter.com/9HEU12Qlqo
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) May 29, 2022
‘सिर तन से जुदा के नारे’ के नारे लगे
उसी भीड़ के दौरान वही खड़ा एक व्यक्ति अपने साथ बाकि लोगो से कहलवा रहा था, “गुस्ताख़-ए-रसूल की बस एक ही सजा- सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा।” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 28 मई 2022 यानि शनिवार के शाम 7:30 बजे का बताया जा रहा है।
आजमगढ़ पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
आजमगढ़ पुलिस के एसपी (SP) शैलेंद्र लाल ने बताया की, “ट्विटर से संज्ञान में आया कि शिबली कॉलेज के पास अब्दुल रहमान ने भड़काऊ भाषण दिया। इस दौरान नफरत फैलाने की कोशिश की गई। इस संबंध में पुलिस ने केस क्राइम नंबर 242/2022 धारा IPC 295A के तहत कार्रवाई की। अब्दुल रहमान नाम के व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ व कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन
बताया जा रहा है हल ही में एक टीवी शो के दौरान बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर साहब के के खिलाफ बयान दिया था। नूपुर शर्मा के इसी बयान को लेकर देश के कई इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने नाराजगी दिखाई, इसी कड़ी में आजमगढ़ में शिब्ली नेशनल कॉलेज में छात्रसंघ अध्य्क्ष अब्दुल रहमान के अगुवाई में प्रदर्शन करने लगे।