Shawarma Death In Kerala: नमस्कार दोस्तों केरल से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ पर शवरमा खाने से बीमार पड़ी 16 साल की युवती का निधन हो गया। मृत लड़की के अलावा 18 अन्य को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि केरल के कासरगोड में एक भोजनालय में शवरमा खाने के बाद संदिग्ध भोजन विषाक्तता के कारण रविवार को 16 वर्ष की लड़की का निधन हो गया।
Shawarma Death In Kerala
पुलिस ने कहा कि कासरगोड के पास कान्हांगड जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 16 वर्षीय युवती की मौत हो गई। एक साथ इतने सारे लोगों का बीमार पढ़ने के बाद जूस की दुकान पर मामला दर्ज किया गया इसके अलावा जांच पड़ताल करने के बाद दुकान को सील कर दिया गया।
केरल में शवरमा खाने से बीमार पड़ी 18 साल की युवती, हुई मौत
जिला चिकित्सा अधिकारी एवी रामदास ने कहा कि 18 छात्रों के बीमार होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। मीडिया द्वारा पूछने पर रामदास ने बताया कि हम और मामलों की उम्मीद कर रहे हैं और आसपास के अन्य चिकिसित डॉक्टर और कर्मचारियों को चेरुवथुर पीएचसी और नीलेश्वरम ताल्लुक रखने वाले अस्पतालों में उपस्थित होने के लिए कहा है।
Death Reason
इसके साथ साथ रामदास द्वारा यह भी कहा गया है कि वहां हल्के मुद्दों वाले लोगो के इलाज की योजना बना रहे हैं। एवं गंभीर स्थिति वाले केस को जिला अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। मंत्री एमवी गोविंदन ने गंभीर छात्रों से बात करते हुए कहा कि सभी होटलों की अच्छे से जांच की जाएगी और आपको वादा करते हैं की सेहत से भरपूर भोजन दिया जाएगा। राज्य भर में निरक्षण किया जाएगा कि होटल एवं रेस्टोरेंट में अच्छे गुण का खाना दिया जाता है कि नही।
बताना चाहते हैं कि जिस जूस की दुकान का जिक्र किया जा रहा है वे एक ट्यूशन सेंटर के पास स्थित थी। लेकिन इससे बड़ा सवाल यह भी है कि इससे पहले न जाने कितने सारे लोग इस जूस की दुकान का शिकार बन चुके हैं। खराब खाने की खबर यह पहले नहीं है क्योंकि इससे पहले भी काफी सारी वारदात सामने आ चुकी है और एक बार फिर से खराब खाने की वजह से 16 साल की युवती का यहां पर निधन हो गया है और इसके अलावा 18 अन्य छात्र जिला अस्पताल में एडमिट है।