जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में सुरक्षा बालो और आतंकवादियों के बीच रातभर चली मुठभेड़ में दो दो अज्ञात आतंकवादियों को मर गिराया गया है| सेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को सूचना दी की सुरक्षा बालो शोपियां के वनीपुरा इलाके आतंकवादियों के होने की खबर के बाद इलाके को चारो तरफ से घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया| तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया| जिसके जवाब से सुरक्षा बलों ने भी गोलियाँ बरसाना शुरू कर दिया| जिसके बाद दोनों ओर से रातभर गोलीबारी होती रही| जम्मू-कश्मीर के आईजीपी मुनीर खान ने बताया की सेना और आतंकवादियों के बीच चली इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मारने में सफलता हासिल की| मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों के शवों को भी बरामद कर लिया गया है| रातभर चला सेना का ये ऑपरेशन अब खत्म हो चूका है और सुरक्षा बलो को वापिस बुलाया जा रहा है|
#LatestVisuals from Shopian encounter in Jammu and Kashmir. Two terrorists killed, search operation underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/zoD4gikMWG
— ANI (@ANI) December 19, 2017
2 terrorists were killed & their bodies recovered. We are looking for the third terrorist who escaped just as cordon was being laid. Operation has concluded now, withdrawal of troops is in progress: IGP Muneer Khan on Shopian encounter in Jammu & Kashmir pic.twitter.com/EB0Szd5G7F
— ANI (@ANI) December 19, 2017
ये भी पढ़े- गुजरात सीएम पद की रेस में स्मृति ईरानी का नाम, और भी चेहरे है इस रेस में|
आपको बता दें की सेना को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई, सेना ने पूंछ जिले में आतंकवादियों के ठिकाने को ढूंढ निकला है| जहाँ से सेना को कुछ हथियार तथा गोला-बारूद भी मिले है| रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार यह ठिकाना मेंढर सेक्टर के छोटी बाती इलाके बनाया गया था| सेना ने इस ठिकाने से एक AK -47 राइफल, चार मैगजीन और 282 राउंड गोला-बारूद, इसी के साथ एक चीनी पिस्तौल व एक रॉकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी) बरामद हुए हैं।