Home सुर्खियां जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आतंकी ढेर, सेना ने शुरू किया सर्च...

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आतंकी ढेर, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन|

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई| बता दें की भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ देर रात रविवार को तलाशी अभियान चलाया था| इसी बीच आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और जिसके जवाब में सेना ने भी गोलीबारी शुरू की| सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में हुई| जिसमे ये बताया जा रहा है की तीन पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने की खबर है और एक स्थानीय महिला के मारे जाने की भी खबर है| भारतीय सेना ने इस साल अपने अभियान को काफी तेजी से चलते हुए दर्जनों आतंकियों को मार गिराया है| बता दें की ठंड के समय घाटी में घुसपैठ की घटनाएं में तेजी आ जाती है और ठंडे मौसम का फायदा उठा कर आतंकी घाटी में घुसने की कोशिश करते है|

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आतंकी ढेर, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन|

खबरों के अनुसार सेना और आतंकियों के बीच हंदवाड़ा के उनीसू गांव में ये मुठभेड़ हुई| जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्यने ट्विटर के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी| सप वैद्य ने बताया की ‘हंदवाड़ा के उनीसू में जम्मू-कश्मीर पुलिस, राष्ट्रीय रायफल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सेना और आतंकियों के बीच चली मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर करने से सफल रहे| बता दें जहाँ ये मुठभेड़ चल रही थी वहाँ रात भर बारिश हो रही थी और काफी तेज ठण्ड भी थी लेकिन सेना के जवानो ने मोर्चा सँभालते हुए आतंकियों की गोलीबारी का मुतोड जवाब देते रहे| जयादातर हिमपात के बाद आतंकी ऊंचे इलाकों से गावो की ओर पलायन करते है| सुरक्षाबलों को ऐसे ही एक आतंकी गुट की गांव में होने की खबर मिली थी, जिसके बाद बिना समय गवाए जम्मू-कश्मीर पुलिस, राष्ट्रीय रायफल और सीआपीएफ के जवानों ने पुरे गांव को घेर लिया और तलाशी शुरू कर दी| तभी देर रात को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई|

ये भी पढ़े- कैंसर पीड़ित महिला से गैंगरेप, मदद मांगने पर राहगीर ने भी किया रेप|

दिल्ली जल बोर्ड का आदेश 3000 करोड़ का बिल का भुगतान करे सरकारी दफ्तर वरना पानी नहीं मिलेगा|

बता दें की सुरक्षाबल घाट में से आतंकियों का सफाया करने के लिए लगातार अभियान चला रहे है| इन अभियानों में दर्जनों की संख्या में आतंकी मारे जा रहे है| बड़े बड़े आतंकी संगठनो के शीर्ष आतंकियों के मारे जाने से आतंकी संगठन बौखलाए हुए है| घाटी में शांति को भंग करने के लिए सीमा पार से घुसपैठ कराने की रोजाना कोशिशे की जा रही है| भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की आतंकियों से सांठ गांठ की बाते सबूत के साथ उजागर करता रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here