शोपियां मुठभेड़: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पांच आतंकियों को मार गिराया: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है| जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ के तहत ही इतनी बड़ी सफलता मिली| बता दें की सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर में 5 आतंकियों को मारने में सफलता हासिल की है| इन आतंकियों में हिजबुल कमांडर सद्दाम पादर को भी मार गिराया गया है|
बता दें की सद्दाम के साथ इन आतंकियों में उसके दो साथी बिलाल मौलवी और आदिल भी मारे गए| वही प्रोफेसर से आतंकी बने मोहम्मद रफी भी इस मुठभेड़ में मारे गए| जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) एसपी वैद्य ने बताया की शोपियां के बाडीगाम और जैनपुरा में एनकाउंटर अब खत्म हो गया है| इस एनकाउंटर में मारे गए सभी आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए गए है|
#UPDATE Two security personnel have sustained injuries in the ongoing encounter between security forces and terrorists in Shopian’s Badigam
— ANI (@ANI) May 6, 2018
#WATCH Security forces appeal to terrorists to surrender during an going encounter in Shopian’s Badigam. (Earlier visuals) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/FdKUAsEHMl
— ANI (@ANI) May 6, 2018
बता दें की मारा गया सद्दाम, हिज्बुल का मुख्य कमांडर था और वो बुरहान वानी ब्रिगेड का एकलौता जीवित कमांडर भी थे| सद्दाम के मारे जाने के साथ ही बुरहान कमांडर का खात्मा हो गया| इस ऑपरेशन में दो जवानों के घायल होने की भी खबर है| जम्मू-कश्मीर पुलिस को शोपियां के जैनापुरा इलाके में बडीगाम गांव में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी| सुरक्षा बलों ने इस आधार पर इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान चलाया|
राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट 2018: RBSE 10वीं कक्षा परिणाम जल्द होंगे जारी
सुरक्षा अधिकारी ने बताया की तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की| इसी गोलीबारी में सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की|