नमस्कार दोस्तों, जम्मू कश्मीर के छात्रों के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी बता दे की जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के कारण सोमवार को कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद (Schools Closed in Ramban District of J&K) कर दिए गए हैं। आला अधिकारियों ने यह जानकारी मिले के साथ साझा की है। तो चलिए विस्तार में खबर को पढ़ते है।
Schools Closed in Ramban District of J&K News in Hindi
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़, डोडा और रामबन के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते कुछ दिनों से हिमपात की खबरें सामने आ रही है, बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया। रामबन के उपायुक्त मुसर्रत इस्लाम ने कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण रामबन जिले में कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रहेंगे।’’
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद!
इसी के साथ उन्होंने कहा की इस समय अंतराल के दौरान अगर कोई परीक्षा होती है, तो वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में रात भर हुई बर्फबारी के कारण किश्तवाड़, डोडा तथा रामबन के कुछ हिस्सों में शीत लहर चल रही है। अगर आप भी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं, यह जानकारी अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ साझा करें जिन्हें इसकी आवश्यकता है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।