नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में 2 दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण वर्ष स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। कई जगह से पानी भराव की खबरें सामने आ रही है जिसके कारण कई किलोमीटर लंबे जाम भी लग रहे हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है जिसके बाद सरकारों ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली, नोएडा और गुड़गाव में कल सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिए गए है।
Delhi and NCR Schools Closed Due To Rain
वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पूरे 1 हफ्ते यानी 16 जुलाई 2023 तक के लिए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। गुड़गांव प्रशासन ने कॉर्पोरेट कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए एडवाइजरी जारी की है। देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहां गया है कि दिल्ली में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर रखते हुए, सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो नियमित तौर पर जलभराव से जुड़ी समस्या पर नजर रखें और तत्काल जलभराव को दूर करने की दिशा में काम शुरू करें।
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद, स्कूल खोलने पर होगी कड़ी कार्रवाई!
राज्यों में हो रही भारी बारिश को मद्देनजर रखते हुए 10 जुलाई 2023 सोमवार को नोएडा के सभी बोर्ड की कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए है। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने आदेश जारी कर दिए है। कई जिलों में 2 दिन से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा जाए कि सोमवार को भी भारी बारिश हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद में 10 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2030 तक कक्षा एक से 12वीं तक के सभी यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी स्कूल बंद रहने वाले हैं। साथ ही साथ सख्त आदेश जारी किए गए हैं अगर कोई स्कूल खुला मिलता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।