नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की उत्तराखंड देहरादून में अपने एनजीओ (NGO) के नाम से स्कूल चलाने वाले एक शख्स ने 12 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पीड़ित लड़की की मां द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के माधुरी सहायकों को भी हिरासत में ले लिया है, क्योंकि उन्होंने लड़की के माता-पिता को इसकी सूचना नहीं दी। बताया जा रहा है कि आरोपी गरीब बच्चों की मदद के लिए स्कूल चला रहा था, और उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है, तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?
School Owner Allegedly Rapes 12-Year-Old Girl in Dehradun News in Hindi
टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य आरोपी उसी मंजिल पर रहता था जहां छात्राएं रहती थीं, जबकि सहायिका नीचे वाले फ्लोर पर रहा करती थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बीते 2 महीनों के भीतर नाबालिक बच्चे के साथ कई बार कथित तौर पर दुष्कर्म किया है।
देहरादून पुलिस ने इस मामले पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी द्वारा अन्य नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म तो नहीं किया गया। जिसके लिए पुलिस एनजीओ में पढ़ रही अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है, ताकि इस पुरे मामले को सुलझाना जा सके और अन्य पीड़ित बच्चियों को भी इंसाफ मिल सके। जांच जारी है ”मीडिया हाउस ने नेहरू कॉलोनी स्टेशन हाउस ऑफिसर राकेश गुसैन के हवाले से बताया।
आपको बता दें कि इस प्रकार के कई मामले ऐसे सामने आ चुके हैं, जिसमें सरकारी स्कूल के शिक्षक ने एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया है, इन अपराधों को रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि इस प्रकार के अपराधों को रोका जा सके। बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो के बिच शेयर करे। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।